दुनिया में बड़े कम लोग होते हैं जो अपने पिता की बनाई हुई विरासत को संभल पाते हैं इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है की जिन देव आनंद साहब ने बॉलीवुड को इतना बड़ा मुकाम दिलाया जिन्हें पुरी दुनिया से लोगों का इतना प्यार मिला जिनके पीछे लोग पागलों की तरह दीवाने थे आज उनके बेटे की ये हालात हो गई है देवानंद का बेटा गुमनामी के किस अंधेरे में है जानेंगे तो आप भी शायद चौक जाएंगे।
देवानंद के बेटे सुनील का जन्म दुनिया के सबसे खूबसूरत देश स्वीटजरलैंड के सबसे खूबसूरत शहर ज्यूरेख में हुआ था उसे वक्त देवानंद अपनी पत्नी के साथ एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए गए थे देवानंद हमेशा से अपने बेटे को अपनी तरह एक स्टार बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने बेटे के लिए हर मुमकिन कोशिश की सुनील को अमेरिका से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री दिलाने के बाद देव आनंद ने उन्हें हीरो बनाने की थाली देवानंद ने अपने बेटे को फिल्म आनंद और आनंद से लॉन्च किया है।
लेकिन पिता की तरह सुनील में नाही चरण था और ना ही एक्टिंग स्किल नतीजा यह हुआ की दर्शकों ने इस फिल्म को सरे से खारिज कर दिया देवानंद ने बेटे को लेकर अगली कोशिश फिल्म का थीफ सखी लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह डब गई इसके बाद में तेरे लिए भी दोनों फिल्मों की तरफ फ्लॉप हो गई तमाम कोशिशें के बाद देवानंद बेटे को हीरो नहीं बना सके इसके बाद सुनील ले डायरेक्शन में हाथ आजमाया और फिल्म मास्टर बनाई
लेकिन इस फिल्म का हाल भी बहुत बड़ा हुआ बेटे को हीरो ना बना अपने का गम लेकर देव आनंद इस दुनिया को छोड़कर चले गए साल 2011 में अमेरिका में उनका निधन हो गया पिता के निधन के बाद सुनील पर देव आनंद के बनाए प्रोडक्शन हाउस नव निकेतन फिल्म की जिम्मेदार ए गई सुनील ने इसके बाद साल 2015 में हॉलीवुड फिल्म वेट और मिक्सर बनाई उन्हें इस फिल्म पर बहुत भरोसा था।
लेकिन यह फिल्म भी दूसरी फिल्मों के तरह डब गई सुनील लही एक्टर बन सके और ना ही बड़े डायरेक्टर उनके प्रोडक्शन हाउस की यही आखिरी फिल्म बनकर र गई आज सुनील कहां है किस हाल में है उन लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है साल 2015 में उन्होंने आखिरी बार बीबीसी को इंटरव्यू दिया था तब से लेकर अब तक मीडिया में उन्हें लेकर कोई खबर नहीं आई है यह कहना गलत नहीं होगा की सुनील अपने पिता देव आनंद की विरासत को संभल नहीं सके।