काजोल के चाचा की रखी गई प्रेयर मीट पिता की याद में भावुक हुए अयान दोस्त का गम बांटने आए रणबीर गम में डूबा मुखर्जी परिवार देव मुखर्जी की शोक सभा में जुटा बॉलीवुड 2025 की होली बी टाउन की मुखर्जी फैमिली के लिए एक ऐसा दुख लेकर आई जिसके गम से बाहर निकलना शायद ही इस परिवार के लिए आसान होगा आखिर जहां हर कोई होली की खुशियां मना रहा था तो मुखर्जी परिवार में मातम पसरा था 14 मार्च को एक्ट्रेस काजोल के चाचा और फिल्म मेकर अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी का निधन हो गया.
अपनी दुर्गा पूजा के लिए चर्चा में रहने वाले देव के जाने से ना सिर्फ उनके परिवार को सदमा लगा बल्कि इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई तो देव के निधन के चा दिन बाद अब मुखर्जी परिवार ने उनके लिए प्रेयर मीट भी रखी है 18 मार्च मंगलवार को अंगत देव मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें परिवार का गम बांटने पूरा का पूरा बॉलीवुड भी जुट गया अयान मुखर्जी अपने पिता की शोक सभा के मौके पर मायूस दिखे.

अयान की आंखों में पिता को खोने का दर्द साफ झलक रहा था प्रेयर मीट के मौके पर अयान पपराजी से मिलने भी आए हाथ जोड़कर अयान ने मीडिया का अभिवादन भी किया साथ ही उनके इस पर्सनल इवेंट की प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश भी की अयान की सौतेली बहन और देव की पहली पत्नी से हुई बेटी सुनीता अपने फिल्म मेकर पति आशुतोष गोवारीकर के साथ प्रेयर मीट में आई सुनीता भी पिता को खोने के बाद से दर्द में है चाचा की शोक सभा में काजोल अपने बेटे युग और बहन तनीशा के साथ पहुंची थी हां बस मुखर्जी परिवार के दामाद अजय देवगन कहीं नजर नहीं आए दोस्त के पिता की अर्थी को कंधा देने वाले एक्टर रणवीर कपूर भी देव की प्रेयर मीट में शामिल हुए और अयान की दुख की घड़ी में उनका सहारा बने.

हालांकि रणबीर की झलक यहां देखने को नहीं मिल पाई क्योंकि वह गाड़ी से सीधा प्रेयर मीट के वेन्यू के अंदर चले गए थे वेटरन एक्टर जितेंद्र भी अपने दोस्त देव मुखर्जी की प्रेयर मीट में आए गाड़ी में बैठे-बैठे ही जीतू जी ने मीडिया के लिए हाथ हिलाया एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को भी शोक सभा में शामिल होते हुए देखा गया वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने सिद्धार्थ को यहां कैप्चर किया गया था सिद्धार्थ के छोटे भाई और अयान के अच्छे दोस्त आदित्य रॉय कपूर भी उनका गम बांटने के लिए आए पपराजी से एक नजर मिलाने के बाद आदित्य भी सीधा मुखर्जी परिवार से मिलने अंदर जाते नजर आए.
छावा एक्टर विकी कौशल भी अयान के दुख की गड़ी में शामिल हुए और देव मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचे विके के पापा श्याम कौशल भी यहां मौजूद रहे थे करीना और करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर को भी यहां देखा गया कुनाल कपूर और जहान भी शोक सभा में शामिल हुए संजय खान और इमतियाज अली भी देव मुखर्जी की प्रेयर मीट में आए थे.
दिग्ज एक्टर अनुपम खेर तो हमेशा ही गरीब यों के दुख सुख में शामिल होते हैं ऐसे में वह भी देव मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचे और अयान की हिम्मत भी बढ़ाई जय किश रफ बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक अपनी बेटी के साथ प्रेयर मीट में शरीक हुए इनके अलावा टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी वधान पुरी फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज और विकास बहल को भी देव मुखर्जी की शोक सभा में शामिल होते हुए देखा गया जाहिर है कि पूरा बॉलीवुड ही अयान के दिवंगत पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने पहुंचा था.
