नोरा फतेही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी हैं जब दिलभर गाना आया तब वह ज्यादा पुरानी नहीं थी एक इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि इस गाने में उन्हें बहुत छोटा ब्लाउज पहनने को दिया गया था अब इस पर उन्होंने खुलकर बात की है इंडियन फिल्म फेस्टिवल में नोरा ने बताया कि मुझे ओवर इज मत कीजिए मैं समझती हूं कि गाना है हम सब पैदायशी हैं लेकिन हमें वल्गर होने की जरूरत नहीं है।
मैंने छोटा ब्लाउज पहनने से मना कर दिया था बाद में दूसरा ब्लाउज सिलवा गया मिलाप कई पार्टियों में मेरा मजाक बना चुके हैं दरअसल वह रमजान का महीना भी था मैंने उन लोगों से कहा गाइस चल क्या ऐसा हो सकता है कि हम ऐसा ना करें।
नोरा ने बताया ब्लाउज फिर से बनवाया गया मैंने कहा मुझे पेट दिखाने में दिक्कत नहीं है लेकिन ज्यादा क्लीवेज नहीं दिखा सकती थी कई लोगों को यह ओवर लगता है नोरा बोली मैं चाहती थी कि दर्शकों का फोकस मेरे चेहरे और डांस मूव्स पर रहे।डायरेक्टर को समझाना मुश्किल था उन्होंने प्यार से समझाया कि गाना अच्छा है म्यूजिक अच्छा है तो इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए तब जाकर मिलाप मान गए।