बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हीरोइन राधिका आप्टे ने बुधवार रात ही फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है मैं आखिर पैडमैन एक्ट्रेस जल्द ही पहली बार माज बनने जा रही हैं जी हां 39 साल की उम्र में राधिका प्रेग्नेंट हुई हैं।
व भी विदेशी पति से शादी करने के पूरे 12 सालों बाद और इस गुड न्यूज़ को एक्ट्रेस ने किसी स्पेशल पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर नहीं किया बल्कि जब उन्होंने बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में अपने शिरकत करने की फोटोस को साझा किया तब जाकर लोगों को इस खुशखबरी के बारे में पता चला दरअसल राधिका ने 16 अक्टूबर की देर रात ही अपने ऑफिशियल instagram2 के लिए पोज किया वहीं इन फोटोस के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी प्रेगनेंसी की कोई अपडेट ना देते हुए लिखा सिस्टर मिडनाइट यूके प्रीमियर अब राधिका ने भले ही खुद से अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ को ना शेयर किया हो लेकिन उनकी बेबी बंप ने जरूर जमाने के आगे इस खुशखबरी को रिवील कर दिया तभी तो राधिका के इस पोस्ट को देख फैंस अपनी खुशी रोके नहीं रोक पाए और कमेंट सेक्शन में एक के बाद एक कर उन्हें बधाइयां भी देने लगे।

एक्ट्रेस मनाल ठाकुर ने राधिका को विश किया है तो एक शख्स ने लिखा वाओ यह प्रेग्नेंट है कितना एक्साइट टिंग है तो एक यूजर ने कमेंट कर कहा प्रेगनेंसी के लिए आपको बधाई एक ने कहा कितनी प्यारी न्यूज़ है यह तो इन सब में कईयों ने यह भी सवाल किया कि क्या राधिका शादीशुदा है और यह सवाल इसलिए क्योंकि राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ना तो ज्यादा बातें करती हैं और ना ही सोशल मीडिया पर कोई खास पिक्चर्स पोस्ट करती हैं हालांकि एक्ट्रेस की शादी अब से 12 साल पहले ही हो चुकी है राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश वायलेंट प्लेयर और म्यूजिशियन बेनेडिक्ट र से शादी की थी दोनों ने ही अपनी शादी को लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रखा था।
हालांकि राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि बेनेडिक्ट टेलर से उनकी मुलाकात 2011 में हुई थी जब वह डांस सीखने के लिए लंदन गई थी दोनों कुछ समय बाद एक साथ रहने लगे और 2012 में एक प्राइवेट सेरेमनी में नॉर्दर्न इंग्लैंड में शादी भी कर ली इसके बाद 2013 में दोनों ने ऑफिशियल सेरेमनी की अपनी वेडिंग की एक्ट्रेस ने किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगने दी थी बहरहाल अब राधिका और की विदेशी सैया शादी के पूरे 12 साल बाद दो से तीन होने वाले हैं कपल अपने घर में जल्द ही फर्स्ट बेबी का वेलकम करेगा।