सीआईडी सीजन 2 को देख जनता तरह-तरह की थ्योरी कर रही हैं कोई कह रहा है कि अभिजीत और दया एक दूसरे के दुश्मन हो गए हैं तो कोई कह रहा है कि दोनों किसी केस की वजह से ऐसा कर रहे हैं कैसे-कैसे मिम्स शेयर हो रहे हैं आइए बताते हैं सन टू का जो टीजर शेयर किया है उसमें आदित्य श्रीवास्तव का किरदार यानी कि अभिजीत और दयानंद शेट्टी का किरदार यानी कि दया पर खड़ा है दोनों किसी पहाड़ी पर हैं जहां से अभिजीत चलाता है और दया खाई में गिर जाता है इस सीन के पीछे नरेशन चल रहा है जो देश के लिए हमेशा साथ में हैं आज दुश्मन बन क्यों आमने-सामने खड़े हैं।
यह टीजर देखने के बाद इंटरनेट पर लोग तमाम तरह की रिएक्शंस दे रहे हैं लोग बाहुबली वाला मीम कटप्पा ने बाहुबली को क्यों वायरल कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कटप्पा के बाद अब सबसे बड़ा सवाल अभिजीत ने दया को क्यों मारा एक और ने लिखा दया टीआरपी तोड़ दो लोगों को यह टीजर पसंद आ रहा है।
एक और ने लिखा फाइनली 6 साल बाद हमारा फेवरेट शो फिर से आ रहा है क्या ही बढ़िया प्रोमो है बहुत ज्यादा इंतजार कर रहा कई फैंस यह भी कह रहे हैं कि वो फ्रेडी के किरदार यानी कि दिनेश फर्नेस को मिस करेंगे पिछले साल दिनेश का निधन हो गया था।
इस नए सीजन के बारे में बात करते हुए एसीपी प्रद्युमन बने एक्टर यानी कि शिवाजी साटम ने कहा था इस नए सीजन में दया और अभिजीत के बीच जो ना टूटने वाला बॉन्ड था वो टूट गया है दोनों एक दूसरे के सामने होंगे जिससे सीआईडी टीम की नीव हिल गई है एसीपी प्रद्युमन की दुनिया भी उलट गई है।
6 साल बाद इस रोल में वापसी करना बहुत अच्छा लग रहा है यह एक ऐसा रोल है जिसके लिए हमेशा बहुत सारा प्यार मिला खैर शिवाजी आदित्य और दयानंद ने अभी सिर्फ इस प्रोमो के लिए शूटिंग की है शो के एपिसोड्स अभी शूट होने शुरू नहीं हुए हैं।रिपोर्ट्स है कि मेकर्स 2024 के दिसंबर से इसे टीवी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।