5 साल से रिलेशनशिप में थी चाहत पांडे नेशनल टीवी पर एक्सपोज हुई एक्ट्रेस सलमान खान ने हटाया भोलेपन का नकाब खोला 5 साल के रिश्ते का सच मां बेटी के झूठ से भी हट गया है पर्दा बिग बॉस 18 के फिनाले से कुछ वक्त पहले ही शो के होस्ट और सिकंदर सलमान खान ने दिखाया है चाहत पांडे का असली सच अब वेल यह तो आप जानते ही हैं कि बिग बॉस 18 के फिनाले में अब बस दो हफ्ते का समय बचा है ऐसे में फिनाले से पहले हुए फैमिली वीक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जहां फैमिली वीक में आकर डंके की चोट पर चाहत पांडे की मां ने घर के अंदर जाकर कहा कि चाहत का आज तक ना तो कोई बॉयफ्रेंड रहा है और ना ही कोई होगा बेटी के भोलेपन के ढोंग में साथ देते हुए चाहत की मां ने यह भी दावा किया कि अगर वह किसी अंधे शख्स के साथ भी चाहत की शादी करा देंगी तो भी उनकी बेटी खुशी-खुशी ऐसा कर लेगी।
अब मां बेटी के भरते इस ढोंग और चाहत की फेक सती सावित्री इमेज को भाईजान ने नेशनल टेलीविजन पर एक्सपोज कर दिया है और 5 साल से गुजराती लड़की को डेट कर रही चाहत का सच सबके सामने लाकर रख दिया है दरअसल बिग बॉस 18 के वीकेंड के वॉर एपिसोड में दिखाई गई फोटो में चाहत एक केक के साथ पोस्ट देती नजर आ रही थी तो तब सलमान ने उनसे कहा आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत ऐसी लड़की नहीं है जो लड़कों के पीछे घूमती हो लेकिन अब यह फोटो क्या कहती है सलमान के तीखे सवालों का जवाब देने में चाहत पांडे साफ झिझक हुई नजर आई ।
फोटो सामने आते ही उनके चेहरे का रंग भी उड़ गया इस बात पर अविनाश मिश्रा ने मौके पर मजाक में कहा अब मान भी लो कुछ नहीं होता सबके सामने बात आ गई है तो वहीं चाहत बार-बार अविनाश को चुप रहने के लिए बोलने लगी लेकिन सच सामने आ ही गया और चाहत को इस खुलासे का सामना करना पड़ा सामने आई तस्वीरों में एक्सपोज हुई चाहत के चेहरे का रंग और हावभाव जिस तरह से बदले उसे देखकर फैंस का कहना है कि दाल में ला नहीं बल्कि चाहत की तो पूरी दाल ही काली है जाहिर है कि केक पर फाइव इयर्स ऑफ टुगेदर निस लिखा होना चाहत के सीरियस और लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप को रिप्रेजेंट करता है बैर अब चाहत पांडे का सच सामने आने के बाद घर में माहौल और गर्म हो गया है।
साथ ही बिग बॉस हाउस के बाहर चाहत के कैरेक्टर पर खूब सवाल उठ रहे हैं अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या नया मोड़ आता है और कौन सा कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की करता है बात चाहत पांडे की करें तो चाहत टीवी इंडस्ट्री एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं उन्होंने साल 2016 में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने कई फेमस टीवी शोज में काम किया टीवी के साथ-साथ उन्होंने राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा और 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दमो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत को हासिल नहीं कर पाई थी।