सिंघम अगेन में सलमान के कैमियो को लेकर क्या है मेकर्स की प्लानिंग?

सलमान खान ने रोहित शेट्टी की सिंगम अगेन के लिए अपना कैमियो शूट कर लिया है लंबे समय से खबरों का बाजार गर्म था कि सलमान खान का कैमियो कैंसिल हो गया है फिर खबर आई कि वह फिल्म में होंगे उसके बाद बताया गया कि बाबा सिद्दीकी की के बाद मेकर्स ने सलमान का कैमियो ड्रॉप कर दिया था लेकिन लेटेस्ट अपडेट यह है कि सलमान ने चुपचाप अपना कैमियो शूट भी करवा लिया है उनका यह शूट एक दिन तक चला अब उसी सीक्वेंस को लेकर अपडेट सामने आए है बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने एक सोर्स को कोट करके बताया यह फुल सीटी मार सीक्वेंस होने वाला है।

सोर्स ने इस बारे में कहा यह दो मिनट का प्रॉपर सीक्वेंस है जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सलमान को इंट्रोड्यूस करवाएगा उन्हें एकदम अवतार में पेश किया गया है स्क्रीन पर उन्हें देखकर लोग सीटियां बजाने वाले हैं रोहित शेट्टी अपने हीरोज को सुपर हीरो की तरह पेश करते हैं और सलमान तो खुद एक सुपर हीरो हैं उन्हें ऐसे पेश किया गया है जो किसी की कल्पना से भी परे हैं सोर्स ने आगे बताया कि सलमान खान का कैमियो वैसा ही होने वाला है जैसा की अजय देवगन का सूर्यवंशी में और ऋतिक रोशन का टाइगर तीन में था।

आगे बताया यह पैसा वसूल करने वाला पोस्ट क्रेडिट सीन होगा जनता खुली बाहों से चुलबुल पांडे का स्वागत करेगी इस सीक्वेंस से रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के भविष्य की टाइमलाइन सेट होने वाली है सिंघम और चुलबुल पांडे का मिलन आखिरकार होने जा रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान फिल्में में दो जगह नजर आएंगे उनकी पहली झलक क्लाइमैक्स में मिलने वाली है जहां वह सिंघम की मदद करेंगे उसके बाद वो पोस्ट क्रेडिट सीन में नजर आएंगे जहां उनके किरदार का ट्रैक खत्म किया जाएगा हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी अपडेट नहीं दिया है।

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी यहां वो अजय देवगन रोहित शेट्टी और अर्जुन कपूर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं अक्षय ने लिखा हम सब ने मिलके की बहुत सी चुलबुली बातें इस कैप्शन के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय ने सलमान खान का कैमियो कंफर्म कर डाला है।

सिंघम अगेन के मेकर्स अपनी फिल्म को बड़ा बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ये 1 नवंबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है सिंघम अगेन का सीधा क्लैश भूल भुलैया तीन से होगा।

Leave a Comment