बबी देवल की पिछली फिल्म थी एनिमल जिस फिल्म में उन्होंने अबरार हक का किरदार निभाने के बाद चारों तरफ काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोरा था लेकिन इसी कड़ी में उनकी झोली में एक और फिल्म आ गई और यह फिल्म उनकी ही फिल्म का रिमेक होने वाला है।
दरअसल 26 साल पहले आई एक फिल्म का दोबारा से फिल्म का सीक्वल बनाया जाएगा और इस फिल्म का कनेक्शन रणवीर की फिल्म एनिमल में देखने को मिलेगा दरअसल पबी देवल और प्रिती जिंटा की आज से तकरीबन 26 साल पहले सोल्जर रिलीज हुई थी और इस फिल्म का अब सीक्वल बनने जा रहा है और इस फिल्म में काफी कुछ नया हमें देखने को मिलेगा बॉबी देवल की साल 1998 में रिलीज हुई हिट फिल्म सोल्जर तो आपको याद ही होगा इस फिल्म के गाने और कहानी को लोगों ने जमकर पसंद किया था और इस फिल्म के अ सीक्वल बनने की तैयारी शुरू हो रही है।
फिल्म निर्माता रमेश दौरानी ने अभी हाल ही में पुष्टि की है कि सोल्जर टू की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी और कास्ट पर अभी भी विचार विमर्श किया जा रहा है तो वहीं दूसरी और पहली फिल्म में बहुविध प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी दर्शकों ने उनकी जोड़ी को काफी सराह भीता सीक्वल में फिर इन्हें दोबारा से कास्ट किया जाएगा या नई जोड़ी दिखाई जाएगी।
इस पर रमेश तुरानी ने कहा है कि ये कहानी पर निर्भर करेगा अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है वहीं दूसरी ओर अगर इस फिल्म की बात करें तो बबी देवल अभी हाल ही में रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल में काम किए थे उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा था सोल्जर और एनिमल के बीच में यह कनेक्शन आया कि बॉबी देवल दोनों ही फिल्मों के सीक्वल में काम करते नजर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सोल्जर टू में कैसी भूमिका निभाते हैं।
वैसे अगर सोल्जर फिल्म की बात करें तो सोल्जर फिल्म में बब देवल ने बीजे का किरदार निभाया था जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए प्रीति सिंह यानी प्रीति जिंटा से प्यार का नाटक करता फिल्म में राखी गुलजार फरीदा जलाल सुरेश ओबराय जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया था आप देखना वाकई दिलचस्प साबित होगा कि सोल्जर टू की कहानी का क्या आगे मोड़ लेती है और इसमें कौन-कौन से नए कलाकारों की एंट्री होती है।
हालांकि कस ऐसे भी लगाए जा रहे है कि एक बार फिर से बब देवल रिवेंज वाले मूड में नजर आएंगे और वह दोबारा से बदला लेते हुए नजर आएंगे अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर से बब देवल की फिल्म बॉक्स पर थमाल मचा के रख दगी