बॉबी देओल की अदाओं पर फिदा हुए जैकी श्रॉफ कही ऐसी। बात।

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म एनिमल में बबी देवल के किरदार को इतना ज्यादा पसंद किया जाएगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था तभी तो आज भी अबरार ह के किरदार को लोग भुला नहीं पाए यही बड़ी वजह है कि बॉलीवुड नाम चिन्ह कलाकारों ने उनके इस किरदार की तारीफों के पुल भी बांधे थे और इस फिल्म को रिलीज हुए कई महीने बीत जाने के बावजूद भी इस फिल्म की खुमारी आज भी तरोताजा है।

रणवीर कपूर जो इस फिल्म के लीड हीरो थे उनसे हटकर फिल्म के मेन विलन अबरार हक का किरदार निभाने वाले बबी देवल को लोग आज भी पसंद कर रहे हैं और उन पसंद करने वाले लोगों में अब जैकी श्रप का भी नाम जुड़ चुका है और यही बड़ी वजह है कि कई महीने बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने अब राधा के किरदार को कॉपी करते हुए जकी श्रो भी अपने आप को रोक नहीं पाए एनिमल फिल्म में बवी देवल ने जवाल कुडू गाने पर अपने सिर पर गिलास रखकर डांस किया था लेकिन अब लोग बब देवल को नहीं बल्कि जैकी श्रप के नए वीडियो को देखकर यह कह रहे हैं कि उन्होंने बॉबी देवल को कॉपी किया है।

अब आपको भी एनिमल फिल्म का सुपरहिट गाना जमाल कुडू याद होगा और एक बार फिर से सोशल मीडिया पर यह छा चुका है अब लोग बबी देवल को नहीं बल्कि ज शरफ का ये वीडियो देख रहे हैं और अभी हाल ही में एक इवेंट में जग्गू दादा जमाल कुडू गाने पर बॉबी देबल की स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने सर पर छोटा गमला रखकर हाथ जोड़कर क्रेजी अंदाज में नमस्कार किया है।

लोगों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं बताना चाहेंगे कि एनेल फिल्म में बबी देवल ने जमाल को डु काने पर अपने सिर पर गिलास रखकर डांस किया था तब लॉर्ड बॉबी का यह वाला सीन और विलन रोल फैंस को खूब रास आया था और कई महीने बीच जा जाने के बावजूद भी अब जैकी श्रॉप के अंदर भी जमाल कुडू वाला फ्लेवर हमें देखने को मिल रहा है।

जहां पर वह से हटकर गमले को अपने सर पर रखे हुए नजर आ रहे हैं और इसका एक प्यारा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है इसी के साथ ही अगर वर्ल फ्रंट की तरफ डाले तो बॉबी देवल एनुअल फिल्म को करने के बाद मौजूदा समय में तमाम मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं बॉलीवुड सिनेमा से हटकर अब वो साउथ सिनेमा की तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं सबसे पहले कंगवा जिस फिल्म में सूर्या को करारी शिकस्त देते हुए नजर आने वाले हैं फिल्म का बजट तकब 50 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है और यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।

इस फिल्म में दिशा पाटने भी अहम किरदार में नजर आने वाली है और इस फिल्म में बबी देवल उधर बनकर खलाई की भूमिका में चार चांद लगाएंगे।

इसके अलावा वो हरिहरा वीर मल्लू में भी नजर आने वाले हैं इस फिल्म में वो औरंगजेब बनकर कहर भर पाएंगे फिल्म के लीड हीरो होने वाले हैं पवन कल्याण और पवन कल्याण की इस फिल्म का भी हाल ही में टीजर वीडियो देखा गया था जिस टीजर वीडियो में बोब देवल ने महफिल लूट ली थी इसके अलावा वो बालाकृष्ण के फिल्म एनवी के 109 में भी नजर आने वाले हैं यानी ओवरऑल कह सकते हैं कि आप साउथ सिनेमा की तीन बड़ी फिल्मों बॉबी देवल को बतौर खलनायक देख सकते हैं और इन तीन फिल्मों को लेकर मौजूदा समय में काफी ज्यादा बस भी देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment