भले ही इस चेहरे का नाम आपको पता ना हो लेकिन यह चेहरा आप कभी नहीं भूल पाएंगे 60 के दशक से लेकर अब तक हमें खूब हंसते वाले एक्टर बीरबल खोसला अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।
500 से ज्यादा फिल्मों में कम करने वाले बीरबल ने हमारे दादी दादाओ के दूर से लेकर हमारी पीड़ित तक का मनोरंजन किया अपने दूर के हर एक्टर के साथ उन्होंने कम किया एक दूर में लोग उनकी कॉमेडी के ऐसे दीवाने हुआ करते थे की फिल्मों में उनकी एंट्री का इंतजार करते थे उनके एंट्री पर खूब तालियां और सीढ़ियां बजा करती थी।
लेकिन अफसोस ना जान कितनी पीढ़ी को हंसते वाले एक्टर अब इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं 84 साल की उम्र में बीरबल का निधन हो गया है साल 1938 को पैदा हुए बीरबल ने शोले मेरा नाम जोकर दो बदन मेरा गांव मेरा देश क्रांति रोटी कपड़ा और मकान अमीर गरीब और सदमा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कम किया।
बीरबल उसे दौर में फिल्मों में आए जब मोहम्मद जैसे महान एक्टर छाई हुए थे लेकिन जगदीप अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे एक्टर्स के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई वो हर डायरेक्टर की पसंद हुआ करते थे।
इंडस्ट्री में आने से पहले उनका नाम सतेंद्र कुमार खोसला था लेकिन मनोज कुमार के साथ अनीता फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें नया नाम बीरबल दे दिया गया और इसी नाम से वो इंडस्ट्री में मशहूर होते चले गए आज उनका जाना इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान है उनके निभाए गए सैकड़ो किरदार लोगों के दिलों में बेस हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं की वह बीरबल को अपने चरणों में स्थान दे।