शोएब इब्राहिम से दिव्यांका त्रिपाठी तक, इन सेलेब्स को कई बार ऑफर हो चुका है बिग बॉस, इस वजह से कर देते हैं रिजेक्ट

साल बिग बॉस ऑफर होता है मगर वो किसी न किसी वजह से शो को रिजेक्ट कर देते हैं. ऐसे ही कई सेलेब्स हैं जो अभी तक शो का हिस्सा नहीं बने हैं.

नेहा धूपिया रियलिटी शो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. वो इसका हर सीजन फॉलो करती हैं मगर वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. नेहा का कहना है कि वो हर समय कैमरे के सामने रहने में कंफर्टेबिल नहीं हैं.

करण सिंह ग्रोवर को कई बार बिग बॉस ऑफर हुआ है. मगर वो इसके लिए मना कर देते हैं क्योंकि उनका कहना है कि वो एक प्राइवेट पर्सन हैं और वो नहीं चाहते हैं कि कोई उन्हें हमेशा ऑब्सर्व करे.

अंगद हसीजा को कई बार बिग बॉस का ऑफर दिया गया है लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह कभी इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। यह शो उनके लिए नहीं है और उनका मानना ​​है कि उनके नेचर की वजह से वो इसे नहीं कर पाएंगे.

सुरभि चंदना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें बिग बॉस बहुत पसंद है और जब भी वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वह शो को फॉलो करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कई बार शो का ऑफर मिला है और वह तुरंत इसे रिजेक्ट नहीं करती हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें लगेगा कि वह खुद को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो वह इसमें हिस्सा लेंगी.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को लोग बहुत पसंद करते हैं. दिव्यांका को भी बिग बॉस कई बार ऑफर हो चुका है मगर उनका कहना है कि वो कभी इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. क्योंकि वो अपनी फैमिली और हसबैंड से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकती हैं.

शोएब इब्राहिम के बिग बॉस 18 में आने की बहुत खबरें आईं थीं. मगर फिर उन्होंने शो को रिजेक्ट कर दिया था. शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा था- उन्हें लगता है कि बिग बॉस अब पर्सनालिटी शो नहीं रहा. उन्हें लगता है कि जो कंटेंट देता है वो आगे बढ़ रहा है और ऐसा लगता है कि कुछ कंटेस्टेंट को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाया जाता है या अपमानित किया जाता है.

Leave a Comment