अमिताभ बच्चन की फैमिली में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है दावा यहां तक किया जा चुका है कि ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन से तलाक लेने जा रही हैं अब इस मामले में एक नया दावा किया गया है कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के बीच सास बहू वाला झगड़ा हुई
दावा यह भी है कि ऐश्वर्या ने इस झगड़े के बाद अपनी सास को थप्पड़ जड़ दिया आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस खबर का सच क्या है दरअसल उमेर संधू नाम के एक एक्स यूजर ने ऐश्वर्या और जया के बीच झगड़े का दावा किया है उसने 27 अगस्त को एक्स पर ऐश्वर्या अभिषेक और जया की तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा ऐश्वर्या राय ने कल हुए सास बहू के झगड़े के बाद सास जया बच्चन को मारा बड़ा सवाल यही है कि उमर संधू के दावे में कितनी सच्चाई है।
तो बता दें यह खबर एकदम बेबुनियाद है दरअसल उमेर संधू ने दावा किया है कि 26 अगस्त को जया और ऐश्वर्या का झगड़ा हुआ है जबकि हकीकत यह है कि 26 अगस्त को जया बच्चन मुंबई में थी ही नहीं वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स ने भी थप्पड़ कांड वाली इस बात को फर्जी बताया है।