अक्षय बनाएंगे ‘भागम भाग 2’, लोग डर गए… लोग डर गए…!

साल 2006 में एक फिल्म आई थी नाम था भागम भाग अक्षय कुमार गोविंद और परेश रावल की फिल्म ऐसी फिल्म जिसकी फैन फॉलोइंग एक अलग ही लेवल पर है प्रिया दर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ना सिर्फ पसंद किया गया बल्कि यह मीम कल्चर का भी हिस्सा रही इसके हर डायलॉग हर सीन पर मीम बनता रहा अब खबर है कि अक्षय कुमार इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं।

लेकिन खबर सुनने के बाद पब्लिक का रिएक्शन कुछ ऐसा है जी हां अगर आपने भागम भाग देखी है तो समझ गए होंगे क्योंकि जाहिर है पब्लिक थोड़ा सा डरी है भागम भाग फिल्म का रिकॉल वैल्यू बहुत तगड़ा है आज भी वो फिल्म देखकर लोगों के पेट में मरोड़े पड़ने लगते हैं जिस तरह का अक्षय का पिछले कुछ सालों का ट्रैक रिकॉर्ड रहा कहीं ऐसा ना हो कि भागम भाग का दूसरा पार्ट भी पिट जाए या उनकी ओवर एक्टिंग की वजह से पिक्चर पिट जाए इसलिए जनता नहीं चाहती कि उसकी पसंदीदा फिल्म से छेड़छाड़ किया जाए लेकिन खबरें हैं कि अक्षय ने भागम भाग टू के राइट ले लिए हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार 20 साल बाद भागम भाग का रिमिक बनाने जा रहे हैं जिसमें गोविंद और परेश रावल भी होंगे पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि अक्षय ने शेमारू से भागम भाग के राइट्स ले लिए हैं।

सोर्स ने बताया हेराफेरी भागम भाग और गरम मसाला अक्षय कुमार के लिए स्पेशल फिल्में हैं अक्षय ने पहले ही हेराफेरी और भागम भाग के राइट्स ले लिए हैं अक्षय ने प्रियदर्शन की फिल्म के राइट्स ले लिए हैं और इसका दूसरा पार्ट राइटिंग स्टेज पर आ गया है सोर्स ने आगे कहा सिनेमा को पसंद करने वालों के लिए भागमभाग की ये टीम यानी अक्षय गोविंद और परेश फिर से एक फिल्म में दिखेंगे यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा फिलहाल टीम ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है जो तीनों ही एक्ट्रेस की लेगासी को मेंटेन कर पाए फिलहाल यह बहुत शुरुआती स्टेज पर है।

अक्षय इसके लिए किसी और प्रोड्यूसर से कांटेक्ट कर रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो साल 2025 तक यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी सिर्फ यही नहीं 2026 तक इसे बड़े पर्दे पर भी उतारा जा सकता है हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस पिक्चर को डायरेक्ट कौन करेगा प्रियदर्शन ऑलरेडी अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम है बंगला अब भागम भाग टू को वो डायरेक्ट करेंगे या कोई और यह तो वक्त ही बताएगा वैसे अक्षय कुमार की पिछले कुछ सालों से आई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं।

शायद इसीलिए अक्षय अब फुल फ्लेज कॉमेडी जॉनर में वापस आ रहे हैं बंगला वेलकम टू द जंगल हाउस फॉर फाइव और जॉली एलबी 3 उनकी आने वाली कुछ कुछ फिल्मों के नाम है इस लिस्ट में अब भाग भाग टू का भी नाम शामिल हो चुका है।

Leave a Comment