बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई म्यूजिक डाएरेक्टर्स थे, लेकिन बप्पी लहरी इकलौते ऐसे थे जिन्होंने बॉलीवुडमें रॉक म्यूजिक और फॉस्ट संगीत को देना शुरू किया. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए थे. बप्पी लाहिड़ी की 27 नवंबर को 72वीं बर्थ एनीवर्सरी है. उनका 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.
बप्पी लाहिड़ी ने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया. इंडस्ट्री में उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन गानों के अलावा उन्हें अपनी सोने की जूलरी पहनने और गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था. बप्पी लाहिड़ी इकलौते ऐसे सिंगर थे जो ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था. बप्पी लाहिड़ी ने कहा था, ‘मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.
एल्विस प्रेस्ली को ही देखकर बप्पी लाहिड़ी ने निर्णय किया था कि वह और ज्यादा सफल बनकर रहेंगे. साथ ही बप्पी लाहिड़ी सोने को अपने लिए लकी भी मानते थे. वह उतना सोने पहनना चाहते थे. जितना वह इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे. 2014 में बप्पी ने बताया कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 चांदी है.
बप्पी लाहिड़ी ने फिल्मों में कदम रखा और ‘डिस्को डांसर, ‘शराबी’, ‘डांस-डांस’, ‘घायल’ और ‘थानेदार’ जैसी फिल्मों से सफलात को हासिल कर अपने सोना पहनने के शौक को पूरा किया.