साउथ सिनेमा के एक्टर बाला ने एक नहीं दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चौथी बार अपनी शादी रचाई है जी हां उनकी दुल्हनियां कौन हैं और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शादी को लेकर किस तरीके से रिएक्ट किया है वह भी हम आपको दिखाएंगे दरअसल साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्या की दूसरी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं बीते दिन उनकी होने वाली वाइफ शोबिता धूली पाला ने अपनी प्रीवेडिंग सेरेमनी की फोटो शेयर की थी इस बीच अब साउथ सिनेमा के एक जाने माने एक्टर की शादी का वीडियो सामने आया एक्टर ने चौथी शादी रचा ली है बाला मलयालम फिल्मों के जानेमाने एक्टर हैं और उनकी शादी की खबर सुनकर फैंस काफी खुश हैं इसके अलावा हैरान भी हैं मलयालम एक्टर बाला 23 अक्टूबर की सुबह केरल में शादी के बंधन में बने हैं।
एक्टर की यह चौथी शादी है एक्टर बाला ने चेन्नई की रहने वाली अपने रिश्तेदार कोकिला से शादी की है और उन दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं एक्टर मुन्ना ने नाम पर बाला और उनकी नई वाइफ की फोटो शेयर कर कपल को बधाई दी है एक्टर बाला ने कोकिला से एनर कुलम के कलूर पाव कुलम मंदिर में शादी रचाई है और उनकी शादी में सिर्फ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे शादी के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें इसके बाद एक्टर ने कहा उनका नाम कोकिला है जो हमारे करीबी लोगों में से एक है मेरी 74 वर्षीय मां शादी में शामिल नहीं हो सकी सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज वायरल होने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन दिए।
एक यूजर ने लिखा व्हाट एन अचीवमेंट वहीं एक और यूजर ने लिखा ओनली थ्री नॉट्स अलाउड दैट टू थर्ड वन शुड बी टाइड बाय सिस्टर इन लॉ मकज ने लिखा फाइनली वनीता गट अ वर्थी अपोनेंट वकज ने लिखा फोर टाइम्स आह वज ने लिखा टेस्ट मैच प्लेयर सक्सेसफुली बैटिंग थ्रू फोर्थ इनिंग वहीं इसके अलावा शादी की फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहा है बता दें कि बाला ने इस बार चेन्नई की अपने रिश्तेदार कोकिला से शादी रचाई है कोकिला उनकी मां के रिश्तेदार में उनके अंकल की बेटी हैं एक्टर बाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे लगा कि अब मुझे के बाद किसी की जरूरत है अब मैं अपने डाइट का ख्याल रख रहा हूं मेडिसिन टाइम से ले रहा हूं माय हेल्थ हैज इंप्रूव्ड और मेरी कंडीशन अब अच्छी हो रही है।