5 साल में 100 गुना बड़ी दौलत,करोड़ों के मालिक.. नहीं है कार !

देश के गृह मंत्री और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह आज 60 साल के हो गए हैं 22 अक्टूबर 1964 को जन्मे अमित शाह आज भारतीय राजनीति का एक जानामाना चेहरा बन चुके हैं फिलहाल गुजरात की गांधीनगर सीट से सांसद अमित शाह ना सिर्फ बीजेपी के लिए दाव पेश लगाते हैं बल्कि फाइनेंशियल मामलों में भी अक्सर अमित शाह दाव पेच लगाते दिखाई पड़ते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि अमित शाह शेयर मार्केट के भी धुरंधर हैं वो करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं वहीं इसी के साथ अमित शाह की कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा शेयर मार्केट में लगा हुआ है ऐसे में अमित शाह कितने अमीर हैं उनके पास कितनी संपत्ति है कितनी गाड़ियां हैं आपको आज इस वीडियो में बता देते हैं जानकारी के अनुसार 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में चुनावी हलफनामे में अमित शाह की दी गई जानकारी के मुताबिक अमित शाह और उनकी पत्नी के पास कुल 6.67 करोड़ की संपत्ति है।

साल 2019 में उनके द्वारा दिए गए बेरे से तुलना करें तो उनकी संपत्ति में पिछले 5 वर्षों में 100% से अधिक की वृद्धि देखी गई है व इसके साथ ही अमित शाह की कुल संपत्ति 36 करोड़ हैं इसमें 0.23 करोड़ चल संपत्ति है वहीं 16 करोड़ की अचल संपत्ति है अमित शाह की देनदारियों यानी लोन 15.77 लाख है साथ ही शाह ने उस समय ₹1 64 कैश का बरा भी दिया था।

इसमें नगदी बैंक बचत जमा सोना चांदी और विरासत में मिली संपत्ति का योरा दिया गया है अचल संपत्ति के मामले में अमित शाह की कुल संपत्ति 6.31 करोड़ से अधिक है जिसमें कृषि भूमि अर्ध खेती योग भूमि भूख खंड और आवास शामिल है व इसके साथ ही अमित शाह ने नामांकन के दौरान दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास करीब 180 लिस्टेड कंपनियों में वो निवेश कर चुके हैं वहीं इसके साथ ही अमित शाह ने नामांकन के दौरान दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उन्होंने करीब 18 180 लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ है इनमें से 80 कंपनियों में उनकी पत्नी ने भी इन्वेस्टमेंट किया है साथ ही अगर अमित शाह के इन्वेस्टमेंट की हुई कंपनियों की बात करें तो उन्होंने एमआरएफ में 1.13 करोड़ कोलगेट पामोलिव में 1.1 करोड़ प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर में 0.96 करोड़ हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.4 करोड़ और एबीबी इंडिया में 0.7 करोड़ में इन्वेस्ट किया है वहीं उनकी पत्नी सोनर शाह की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 2.46 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है।

जिसमें नगदी बैंक बचत स्टॉक निवेश और जमा के साथ-साथ सोने और चांदी के गहने भी शामिल हैं वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो सोनर शाह के पास 6.55 करोड़ रपए से अधिक की अचल संपत्ति भी है जिसमें विभिन्न स्थानों पर आवासी संपत्तियां भी शामिल है वहीं एक गौर करने वाली बात जिसका खुलासा अमित शाह ने किया है वह यह कि अमित शाह के पास ना कोई कार है और ना ही कोई टू व्हीलर यानी उनके पास कोई वाहन ही नहीं है साथ ही अमित शाह ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि वह एक समाजसेवी और किसान हैं इसके अलावा उनके खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं नमस्कार मैं हूं मानक गुप्ता अगर।

Leave a Comment