दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेगा सलमान के सिकंदर का यह एक्टर प्यार के महीने में लेडी लव संग लेंगे सात फेरे इंटीमेट वेडिंग की एक एक डिटेल का हुआ खुलासा पहली फेल मैरिज का एक्सपीरियंस करने वाले एक्टर प्रतीक बबल 38 साल की उम्र में फिर बनेंगी दुल्हा लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बैनर्जी के साथ वैलेंटाइन डे के मौके पर करेंगे शुभ विवाह.
बता दें 2008 में आई फिल्म जाने तू या ना जाने से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैंडसम हंक प्रतीक बबर अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं फरवरी का महीना एक्टर की लव लाइफ के लिए काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि प्रतीक बब्बर दूसरी बार इसी महीने में दुल्हा जू बनने वाले हैं वेडिंग से लेकर वेन्यू तक की एक-एक डिटेल्स बड़े बर्थडे पर कई सुपरहिट फिल्में अपने नाम करने वाले एक्टर प्रतीक ने पहले तलाक के बाद फिर से शादी का फैसला ले लिया है और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बैनर्जी के साथ शादी के लिए चुना है खास दिन प्यार के महीने यानी कि फरवरी में प्रिया के साथ साथ फेरे लेंगे.
प्रतीक बब्बर बता दें कपल ने अपने बिग डे के लिए 14 फरवरी का रोमांटिक दिन चुना है सामने आ रही जानकारी के मुताबिक प्रिया और प्रतीक 14 फरवरी 2025 को सात फेरे लेकर जन्मो जन्म के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी एक्टर की मुंबई के ब्रा वाले घर पर ही होगी प्रतीक और प्रिया की यह शादी फैमिली वालों के बीच काफी सिंपल तरीके से की जाएगी फैमिली के अलावा इस इंटीमेट वेडिंग में कुछ क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल होंगे.
अब सिंपल लेकिन ट्रेडिशनल शादी की खबरें सामने आने के बाद प्रतीक के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और एक्टर की शादी की वेडिंग पिक्चर्स देखने का इंतजार कर रहे हैं बात अगर प्रतीक बब्बर की करें तो एक्टर ने साल 2019 में अपनी पहली गर्लफ्रेंड सान्या सागर से शादी की थी लेकिन 2023 में दोनों का डाइवोर्स हो गया था पहली फेल मैरिज पर बात करते हुए प्रतीक बब्बर ने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में कहा था एक दूसरे से हम बहुत प्यार करते थे.
इसी वजह से हमने शादी की मैं उस रिश्ते को पूरी इज्जत देना चाहता हूं हम दोनों अलग-अलग लोग थे और हमारे पास एक दूसरे को समझने का समय नहीं था मुझे लगता है कि शादी से पहले एक दूसरे को समझना बेहद जरूरी है वह शादी जल्दी हो गई थी और कुछ पारिवारिक दबाव भी था मैं 32 का था और 35 तक बच्चों की चाहत थी बताते ले की प्रतीक बबर ने साल 2023 में गर्लफ्रेंड प्रिया बैनर्जी के साथ सगाई की थी और अब कपल ने वैलेंटाइन के मौके पर शादी का फैसला लेकर सबको सरप्राइज कर दिया है फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि अपने बिग डे पर कपल किस तरह का ब्राइडल और ग्रूम लुक कैरी करते हैं.