बीते दिनों ‘ब्राउन रंग’ गाने पर हक को लेकर सुर्खियों में रहे रैपर बादशाह फिर एक बार विवादों में हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है और तय फीस का भुगतान कंपनी को नहीं किया। एक मीडिया कंपनी का कहना है कि ‘बावला’ सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन संबंधी सभी सेवाएं देने के बावजूद रैपर ने तय फीस का भुगतान नहीं किया। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई दफा याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है।
मीडिया कंपनी का दावा है कि उन्होंने गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन में मोटा पैसा खर्च किया है, कंपनी का दावा है कि उनकी इस कोशिश से बादशाह की ब्रांड इमेज, गुडविल और पब्लिक इमेज में काफी पॉजिटिव सुधार आया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह किसी लीगल मामले में फंसे हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस की सायबर सेल ने उन्हें ऑनलाइन एप्प को प्रमोट करने के मामले में समन भेजा था। बादशाह के वकील ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें एप्प से जुड़े मामले में बुलाया गया है।
बीते दिनों बादशाह उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गए जब हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया कि उनका सुपरहिट सॉन्ग ब्राउन रंग असल में उन्होंने लिखा था। जबकि बादशाह ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि गाना उन्होंने लिखा था। बादशाह को इसी बात पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और वहीं फिर एक बार हनी सिंह की पॉपुलैरिटी में सकारात्मक सुधार देखने को मिला।