एक टाइम था जब फ्लॉप एक्टर्स के करियर चलाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म में उन्हें काम दिया जाता था लेकिन अब यह टाइम आ गया है जब कोई एक्टर अगर अक्षय कुमार के साथ काम करता है तो उसका करियर भी फ्लॉप हो जाता है ऐसा ही कुछ हुआ है।
टाइगर श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ की अगर बात करें तो बहुत ही सिंसियर एक्टर है और वो बहुत ही डिसिप्लिन एक्टर है लेकिन उनकी फिल्में काम नहीं कर रही है और पिछली बड़े मियां छोटे मियां फिल्म जिस तरह से ध्वस्त हुई है बॉक्स ऑफिस पर उससे तो खुद प्रोडक्शन हाउस बर्बाद हो गया और उनके ऊपर कर्जा हो गया अब इसी बीच खबर आ रही है कि टाइगर श्रॉफ की एक और फिल्म बंद हो चुकी है यह फिल्म थी हीरो नंबर वन इस फिल्म की अनाउंसमेंट तो 2020 में ही हो गई थी।
फिल्म के अंदर टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी और ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन भी थी लेकिन अब यह फिल्म बंद हो चुकी है बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म के लिए 20 पर शूटिंग भी कर चुके थे लेकिन इस पॉइंट के बाद फिल्म को बंद इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जो प्रोड्यूसर है उनके पास फिल्म में लगाने के लिए पैसा नहीं है एक्चुअली वासु भगनानी जिन्होंने बड़े मियां छोटे मियां प्रोड्यूस की वही हीरो नंबर वन के भी प्रोड्यूसर थे और बड़े मियां छोटे मियां बहुत बड़ी फ्लॉप हुई।
ऐसे में वासु भगनानी अब हीरो नंबर वन बनाने में इंटरेस्टेड नहीं है यही कारण है कि टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म बंद हो गई सिर्फ हीरो नंबर वन ही नहीं इससे पहले टाइगर श्रॉफ की दो और फिल्में हैं जो अनाउंसमेंट के बाद बंद हुई है जिसमें से एक फिल्म है रैमो और दूसरी फिल्म है स्क्रू ढीला ये दोनों फिल्में टाइगर श्रॉफ को लेकर अनाउंस की गई थी फिल्मों के लिए स्पेशल वीडियोस भी बनाए गए थे।
लेकिन पब्लिक से मिले फीके रिस्पांस के बाद मेकर्स ने अपने हाथ खींच लिए बताया जा रहा है कि इसका बड़ा रीजन यह है कि इन फिल्मों के बजट बहुत ज्यादा थे और टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर उतना पैसा नहीं खींच पाते हैं रिकवरी नहीं होती है।
टाइगर श्रॉफ की महंगी फिल्मों की यही कारण है कि प्रोड्यूसर्स अब उनके साथ महंगी फिल्में नहीं बनाना चाहते हैं या तो टाइगर श्रॉफ अपनी फीस कम करें और अपना जो टीम का पैसा है जो उनके स्टाफ का पैसा है वह कम करें क्योंकि वह भी प्रोड्यूसर के ऊपर एक भारी बजट होता है तो कह सकते हैं कि कुल मिलाकर टाइगर श्रॉफ एक बड़ी मुसीबत में है नो डाउट लोग उनके काम की तारीफ करते हैं उन्हें एक सिंसियर एक्टर कहते हैं लेकिन फिल्में पैसा रिकवर नहीं कर पाती है।