अभिषेक- ऐश्वर्या के तलाक के बीच अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नियों को दी खास सलाह।

अमिताभ बच्चन की एक्टर बेटे और बहू अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर चल रही तलाक से जुड़े अफवाहों के बीच बिग बी ने केबीसी के सेट पर प्यार से जुड़ी सलाह दी है दरअसल केबीसी 16 में हॉट सीट पर दीपाली सोनी कंटेस्टेंट थी जिसके बाद अमिताभ ने उनके पति से उनकी लव स्टोरी के बारे में सवाल किया दीपाली के पति ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात अरेंज मैरिज के सेटअप में हुई उनकी फैमिली हमारे घर आई थी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही मैंने उन्हे न्हे आते हुए पहली बार देखा और पहली ही नजर में प्यार हो गया दोनों को अभी भी पहले दिन की ही तरह फील होता है नेपाली ने भी सहमति जताते हुए कहा कि हां अब भी हम लोग को लगता है कि पहला ही दिन है 25 साल हो गए।

लेकिन फिर भी पहले दिन की ही तरह लगता है दीपाली के पति ने यह भी बताया कि हम लोग काफी घूमते हैं और जब कहीं जाते हैं तो वीडियो जरूर बनाते हैं हम खुद को ही हीरो और हीरोइन समझते हैं इसके बाद बिंग बी ने उन्हें उन की डांस रील भी दिखाई अमिताभ बच्चन ने सलाह देते हुए कहा कि बहुत अच्छा आपने आईडिया दिया है।

पति पत्नियों को बिग बी ने कहा भैया जितने भी पति-पत्नी है आप लोग जहां जितने भी हैं जहां भी कहीं घूमने जाएं एक बना दीजिएगा रेल दीपाली ने कहा कि कुछ नया ट्राई करो प्यार बढ़ेगा।

Leave a Comment