आराध्या को लोगों ने कहा एब्नार्मल , ऐश्वर्या को कहा फिर से शादी करने को अब यह खबर तो हमने आपको बताई थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या बच्चन हॉलिडे पर न्यूयॉर्क गए हुए हैं।
बिना अभिषेक के अब ऐश्वर्या और आराध्या मुंबई लौट चुके हैं ऐसे में एयरपोर्ट पर पेप्स के सामने आराध्या थोड़ी सी असहज दिखी फिर क्या था लोगों ने उन्हें अबनॉर्मल कहना शुरू कर दिया ऐसे ही कुछ कमेंट्स करना शुरू कर दिया।
यह तो ठहरी आराध्या की बात लेकिन कई लोगों को यह चीज गवारा नहीं गई कि अभिषेक अब ज्यादातर ऐश्वर्या और आराध्या के साथ नहीं दिखते एक सोशल मीडिया यूजर ने तो ऐश्वर्या को रीमैरी की भी हिदायत दे डाली।
वैसे आपको क्या लगता है इस खबर पर क्यों अपनी बीवी और बेटी के साथ ज्यादा नहीं दिखते अभिषेक?