स्क्रीन पर साथ दिखेंगे शाहरुख सलमान आमिर जो करिश्मा आज तक कोई डायरेक्टर नहीं कर पाया उसको शाहरुख के बेटे ने कर दिखाया बैट्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन खान ने तीनों खान की कास्टिंग की है आइए जानते हैं बैट्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर आ रही इस नई और इंटरेस्टिंग अपडेट को एकदम डिटेल में.
दरअसल सबसे पहले आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज बैट्स ऑफ बॉलीवुड की अनाउंसमेंट की थी आर्यन इस सीरीज में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बैक ड्रॉप पर बनी इस सीरीज में इंडस्ट्री के तीन बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान सलमान खान और आमिर खान एक साथ एक स्क्रीन पर दिखाई देंगे ऐसा पहली बार होगा पिंक बला की रिपोर्ट के मुताबिक आरयन खान की यह सीरीज जून के शुरुआती हफ्ते में बाद ओटीटी पर उतारा जाएगा ताकि जनता किसी भी तरह से बंट ना पाए इसीलिए इसे जून में रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि इस सीरीज में लॉर्ड बॉबी और किल फेम लक्ष्या लीड रोल में होंगे.
साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स का भी कैमियो होगा पिंक विला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया बैट्स ऑफ बॉलीवुड को रिलीज करने की स्ट्रेटेजी बहुत सोच समझकर बनाई गई है आईएल मैच में इस सीरीज सीरीज को कायदे से प्रमोट किया जाएगा ताकि मैच के बाद लोग इसे देखने का पूरा प्लान बना लें सीरीज में बॉबी देओल और लक्ष लीड रोल में बवाल काटेंगे सोर्स ने आगे कहा तीन खान शाहरुख सलमान और आमिर इस सीरीज में एक स्पेशल पार्ट में दिखाई देंगे.
इनके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स का कैमियो भी होगा जैसे रणवीर कपूर आलिया भट्ट रणवीर सिंह ये स्टार्स मूवी में खुद का ही रोल निभाएंगे इनके अलावा दो बड़े डायरेक्टर्स करण जौहर और एसएस राजा मौली भी दिख सकते हैं इन स्टार को सीरीज में मेटा रेफरेंस की तरह यूज किया जाएगा जो कहानी के नैरेटिव को और आगे लेकर जाएगी खबर तो यह भी है कि सीरीज के ट्रेलर और टीजर को समय-समय पर रिलीज किया जाता रहेगा ताकि उसका बस भी बनता रहे.
फिलहाल सारी डिटेल्स और कास्टिंग को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है मगर आर्यन खान का डायरेक्शन देखने के लिए फैंस तो भयंकर लेवल पर एक्साइटेड हो रहे हैं और काट रहे हैं तब तक आप बताइए कि आप आर्यन खान के बैट्स ऑफ बॉलीवुड में नो खान को देखने के लिए किस लेवल पर एक्साइटेड हो रहे हैं.