कार्तिक आर्यन की वजह से फ्लॉप हो सकती है भूलभलैया 3?

इस साल की मच अवेटेड फिल्म भूल बुलैया 3 का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि इस बार भूल बुलेया 3 में असली मंजुलिका यानी कि विद्या बालन भी हैं और साथ में माधुरी दीक्षित भी हैं वहीं लीड रोल में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं।

वहीं कार्तिक आर्डन भूल भुलैया 3 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है कि उन्होंने एक्साइटमेंट में ही गलती से इस फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज बता दिया दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्डन से फिल्म के दो क्लाइमैक्स के बारे में पूछा गया तो उन्हो ने हिंट दिया कि भूल बुलैया टू में नजर आई।

Leave a Comment