बॉलीवुड में यूनिवर्स और फ्रेंचाइजी ने पिछले कुछ समय में जमकर कमाई की है ऐसे में यूनिवर्स अभी कहां पर है क्या 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही सिंघम 3 से कॉप यूनिवर्स टॉप पर पहुंच जाएगा आइए बताते हैं।
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस फ्रेंचाइजी और यूनिवर्स क्रिएट करने पर बहुत जोर दिया है इसमें सबसे बड़ी कामयाबी यशराज फिल्म्स के हाथ लगी है जिनका यूनिवर्स इंडियन बॉक्स ऑफिस को रिकॉर्ड तोड़ हिट्स दे रहा है।
सलमान खान के किरदार टाइगर से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में पहले बार से रितिक रोशन की एंट्री हुई और पठान से सुपरस्टार शाहरुख खान ने धमाका ही कर दिया ये अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1684 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुका है 2018 में स्त्री की धुवाधार कामयाबी के साथ शुरू हुए हॉरर यूनिवर्स में अब पांच फिल्में हैं।
इस साल मुंजा और स्त्री टू की शानदार कामयाबी ने इसे बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी आईपी बना दिया है जल्दी आयुष्मान कुराना और रश्मिका मानदान भी ऑफ विजयनगर से इस यूनिवर्स का हिस्सा बन जाएंगे रोहित शेट्टी का यूनिवर्स 2011 में अजय देवगन स्टारर सिंघम से शुरू हुआ था फिर इसमें सिंबा से रणवीर सिंह और सूर्यवंशी से अक्षय कुमार की भी एंट्री हो गई सिंघम अगेन की रिलीज से पहले बॉलीवुड के टॉप आईपी प्रोजेक्ट में कोप यूनिवर्स तीसरे नंबर पर है।
अक्षय कुमार के लीड रोल वाली हाउसफुल फ्रेंचाइजी अब तक चार फिल्मों से 486 करोड़ कमा चुकी है हाउसफुल फ का सूट शुरू हो चुका है और यह 2025 में रिलीज होगी रिपोर्ट्स बताती हैं कि सलमान चुलबुल पांडे बनकर कोप यूनिवर्स के सिंघम थ में एक कैमियो करने वाले हैं