अरुणता कांजीलाल शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट… बेटी के पिता बने पवनदीप राजन !

इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट रही अरुणता कांजीलाल आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं अरुणता की आवाज और उनकी गायकी के फैंस दीवाने हैं लेकिन इन दिनों अरुणता एक खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर अरुणता की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं ऐसी खबरें उड़ी कि अरुणता सेवन मंथ्स की प्रेग्नेंट है तस्वीरों में अरुणता साड़ी पहने अपने बेबी बम को फ्लांट करते हुए दिखाई दी अरुणता का बेबी बम देख लोग दंग रह गए क्योंकि सिंगर की अभी शादी नहीं हुई सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो गई लेकिन यह सच नहीं है सिंगर ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कोई भी फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की है।

दरअसल बेबी बंप के साथ अरुणता की तस्वीरें एआई से क्रिएट की गई हैं उनकी सभी वायरल तस्वीरें फेक हैं अरुणता की टीम ने अब उनकी वायरल प्रेगनेंसी फोटोस का सच बताया है बातचीत में सिंगर की टीम ने कहा कि उनकी फोटोस पूरी तरह से फेंक हैं टीम ने यह भी कंफर्म किया कि अरुणता प्रेग्नेंट नहीं है और प्रेगनेंसी की झूठी खबरों में उनका कोई इवॉल्वमेंट नहीं है अरुणता के टीम मेंबर्स ने कहा फेक तस्वीरें जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं हमें उनके बारे में पता है यह बहुत शर्म की बात है कि अरुणता के बारे में लोग इतनी घटिया अफवाहें फैला रहे हैं।

वायरल तस्वीरें फेक हैं उनका अरुणता से कोई लेना देना नहीं है हम फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस तरह की झूठी खबरें फैलाने से बचे हैरानी की बात यह है कि कुछ फेक फोटोज में अरुणता के साथ पवन दीप राजन भी दिखाई दे रहे हैं दोनों बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं लेकिन यह सभी फोटोस फेक है।

Leave a Comment