अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में अभिषेक मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं वीडियो में अभिषेक काफी नाराज लग रहे हैं अभिनेता हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल फाइव की शूटिंग करके मुंबई लौटेवो जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे पेप राजी ने पार्किंग एरिया में उनका पीछा करना शुरूकर दिया।
यह देखकर अभिषेक कुछ चिड़चिड़ा गए और उन्होंने पप से दूर रहने को कहा जैसे ही पपराजी उनके पीछे आने लगे अभिषेक ने चिड़कर उनसे और तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने से मना कर दिया नए वीडियो में अभिषेक बच्चन पपराजी के सामनेहाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं वीडियो की शुरुआत में पेप राजी से अभिषेक कुछ नहीं बोलते।
लेकिन जैसे ही वह कैमरा के साथअभिनेता के पास आते हैं अभिषेक चिर जातेहैं वह हाथ जोड़ते हैं और पेप से कहते हैं बस भैया अभी हो गया शुक्रिया अभिषेक के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है कई जहांजूनियर बच्चन को ट्रोल कर रहे थे तो कहीं उनका सपोर्ट भी कर रहे थे।