मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन कैसे हुआ.. डायरी खोलेगी राज।

मलायका अरोड़ा के पिता की बुधवार दोपहर को छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई पहले इसे आत्महत्या बताया जा रहा था मलायका के पिता अनिल अरोड़ा ने की है या वह गिर गए थे यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन की प्राथमिक रिपोर्ट में की वजह चोट लगना बताया गया है।

बनरा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है पहली नजर में मामला खुदकुशी का जरूर दिख रहा है लेकिन पक्के तौर पर पुलिस भी कुछ नहीं कह रही 62 साल के अनिल अरोड़ा कोई सुसाइड नोट छोड़कर नहीं गए हैं।

मलायका अरोड़ के पिता की खराब तबीयत की बात भी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि अनिल अपनी खराब तबीयत को लेकर डिप्रेशन में थे संभव है कि इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया हो अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अनिल की डायरी भी खोज रही है।

पुलिस को उम्मीद है कि संभावित का राज डायरी खोल सकती है मुमकिन है कि अनिल ने अपनी आखिरी पलों की कुछ बातें डायरी में लिखी होंगी।

बुधवार को सुबह करीब 10:30 से 11 बजे के बीच अनिल की अपने फ्लैट की बालकनी से गिरने से मौत हो गई बनरा पुलिस इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है आखिर वह गिरे कैसे।

Leave a Comment