अरमान मलिक का हुआ भयंकर बाल-बाल बची है जान दोस्तों आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 फिम और यूटर अरमान मलिक का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस घटना की खुद जानकारी दी वह कहते हैं कि इस घटना में उनकी जान जाते-जाते बची है।
जब यह बड़ा हादसा हुआ तब उनके साथ उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी मौजूद थी जो कि वीडियो में भी नजर आ रही हैं सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने यह वीडियो शेयर किया जिसके बाद उनके चाहने वाले उनके लिए परेशान हो रहे हैं ल आपको बता दें अरमान मलिक ने एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की हालत का वीडियो शेयर किया जहां कार का पहिया फटा हुआ साफ-साफ नजर आ रहा है तो साइड से भयंकर रूप से गाड़ी पर स्क्रैच भी दिखाई दे रहे हैं इसी घटना के बाद की पूरी फैमिली डर गई है उनके फैंस भी उनके लिए परेशान हो रहे हैं।
अरमान मलिक ने यह वीडियो शेयर करके इंटरनेट पर कहा गाने का शूट करके मनाली से लौट रहे थी गाड़ी का पूरा टायर फट गया और गाड़ी अनबैलेंस हो गई हम लोग के मुंह से बाहर आए हैं यह गाड़ी बहुत ही घटिया है मैं रिक्वेस्ट करना चाहता हूं मैं तो यह कहूंगा कि इससे बचक रहना टायर की बहुत ही गंदी कमी है आज हम बाल-बाल बचे हैं यहां अरमान मलिक जो हैं वह गाड़ी की कंपनी पर सवाल उठाते नजर आए हैं।
गाड़ी वालों पर गुस्सा जाहिर करते नजर आए हैं इनकी पोस्ट में यह क्लीयरली देखा जा सकता है अरमान मलिक और कृतिका मलिक दोनों जो हैं इस पूरे इंसीडेंट के बारे में इस वीडियो में बताते नजर आए हैं अरमान और कृतिका दोनों के चेहरे पर डर जो है वोह साफ-साफ नजर आ रहा है कृतिका मलिक की किस तरह से उनकी शक्ल उतरी हुई है क्योंकि वह इस से काफी ज्यादा सहम गई है।
इसके बाद तो फैंस भी इस वीडियो पर तमाम रिएक्शन दे रहे हैं वहीं बात करें अरमान मलिक की इस गाड़ी की कीमत की तो आपको बता दें यूटर की यह एक लग्जरी कार है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ की है इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा आज हम बचे हैं यह सबसे बेकार कार है वहीं आप आपको बता दें हाल ही में अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने करवा चौथ के लिए स्पेशल गाना शूट किया जो कि 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
इस गाने का नाम होगा चांद नजर आया इसे अरमान और कृतिका पर ही फिल्म आया गया है जिसके लिए यह लोग शूट पर भी गए थे।