मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद इस बीमारी से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर।

अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा अब साथ नहीं है एक्टर ने ब्रेकअप की न्यूज़ को बीते दिनों कंफर्म किया था अब द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अर्जुन ने ब्रेकअप फेलियर ऑट पर बात की एक्टर से पूछा गया सिंघम अगेन में अपने रोल पर उन्होंने कैसे फोकस किया जबकि वह ब्रेकअप और माइल्ड दोनों से जूझ रहे थे एक्टर ने बताया कि को फेस करने के लिए उन्होंने थेरेपी का सहारा लिया मालूम पड़ा व ऑटो इम्यून डिसऑर्डर होशी मोटो से जूझ रहे हैं।

अर्जुन ने अकेलेपन को लेकर भी बात की उन्होंने बताया कि मां को खोने के बाद उन्होंने और बहन अंशुला ने अकेलापन फील किया था 20 साल की उम्र के आसपास खाली घर में लौटना उन्हें अकेलापन फील करवाता था शुरुआती करियर में वह हिट हो रहे थे लेकिन घर पर अकेलापन था लेकिन वह इससे बाहर नहीं निकले अर्जुन ने कहा मुझे बस अपना ख्याल रखना था।

दूसरी चीजों की वजह से मैं खुश नहीं था ऐसा नहीं था कि मैं अकेला हूं मेरी जिंदगी और रिलेशनशिप में काफी कुछ होना इसका कारण था अगर कोई अकेलापन को लेकर सही फील नहीं करता तो उसके बारे में बात करनी जरूरी है हालांकि किसी और के साथ रिश्ते पर इसका प्रभाव डालना गलत है वह कहते हैं चाहे आप किसी रिश्ते में हो या नहीं इसके बारे में बात करना मुश्किल है क्योंकि चीजें जैसी हैं उनकी रिस्पेक्ट करना जरूरी है।

इसकी डिटेल देना सही नहीं लेकिन मैं कभी भी दो चीजों को एक साथ नहीं रखूंगा मेरे जीवन के शुरुआती हिस्से में जो मुद्दे थे वे आज मैं मैं जहां हूं उससे रिलेटेड नहीं है।

Leave a Comment