आराध्या बच्चन का इस एक्टर पर था क्रश… अंकल कहने से किया था इंकार !

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं बता दें कि ऐश्वर्या की रणबीर कपूर से काफी गहरी दोस्ती है ऐसे में आराध्या बचन भी रणवीर से काफी करीब है बता दें कि ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने बताया था कि रणवीर कपूर से उनकी काफी समय से दोस्ती है फिल्म आ अब लॉट चले से दोनों अच्छे दोस्त थे।

दोनों की यह गहरी दोस्ती आज भी कायम है लेकिन ध्या उन्हें अंकल कहने से मना कर देती है ऐश्वर्या राय ने फिल्म के सेट से जुड़ा किस्सा साझा किया था उन्होंने बताया कि एक बार वह रणवीर कपूर के साथ शूटिंग कर रही थी और उस समय एक्टर ने अभिषेक बच्चन के कपड़े पहने थे उस वक्त आराध्या बच्चन अचानक सेट पर आ गई उन्होंने रणवीर को अभिषेक समझकर पीछे से गले लगा लिया।

लेकिन जैसे ही आराध्या को समझ आया तो वह तुरंत शर्मा गई ऐश्वर्या राय ने बताया कि इस वजह से अभिषेक बचन अक्सर रणवीर कपूर को यह कहकर चिढ़ाते हैं कि आराध्या को उन पर क्रश था जब आराध्या को रणवीर से मिलवाया था तो रणवीर अंकल कहकर उनकी मुलाकात करवाई लेकिन आराध्या ने उन्हें अंकल कहने से साफ इंकार कर दिया वह उन्हें आर के कहकर बुलाती हैं।

बता दें कि ऐश्वर्या राय और रणवीर कपूर ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में स्क्रीन स्पेस शेयर किया रिपोर्ट्स की माने तो बच्चन परिवार ने मेकर्स से सीन हटाने की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Leave a Comment