शाहरुख खान इन दिनों अपने बड़े बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज फैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रमोशन में जुटे हैं आर्यन इस सीरीज से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.
हाल ही में नेक्स्ट ऑन उनका शो बैजस ऑफ बॉलीवुड यूज कर रही है शाहरुख ने बताया कि अगर पैंमिकन आया होता तो आर्यन और बेला बजारिया से बात की थी कि वोह यह देखें कि आर्यन को पड़ा कितनी ही फिल्मों को नुकसान हुआ कितनी फिल्मों पर काम ठप भी हुआ लोगों के पैसे डूबे रोजगार नहीं मिला.
इसी का असर आर्यन के करियर पर भी पड़ा मगर रेडचिलीज और के हैं जिसमें बाड ऑफ ब्लड विताल और क्लास ऑफ 83 जैसे प्रोजेक्ट्स है शायद इसलिए शाहरुख चाहते थे कि मेन स्ट्रीम में आने से पहले आर्यन एक बार आरन की वेब सीरीज कब आ रही है इसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है उधर सुहाना खान.