अनुराग बसी लंबे समय से किशोर कुमार की बायोपिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं इस फिल्म से आयुष्मान खुराना से लेकर रणवीर कपूर के नाम जुड़े रणवीर और अनुराग पहले भी बर्फी और जग्गा जासूस जैसी फिल्म में बना चुके हैं लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि आमिर इस फिल्म में लीड कर सकते हैं पिंकविला की खालिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग बासू ने आमिर को अप्रोच किया है।
आमिर ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग पूरी कर ली है उसके बाद वो अपनी अगली फिल्म प्लान कर रहे हैं उनकी लिस्ट में लोकेश का नगराज की सुपर हीरो फिल्म राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म चार दिन की चांदनी जोया अख्तर की फिल्म और गजनी टू जैसे नाम हैं वो जल्दी ही अपनी अगली फिल्म लॉक करेंगे रिपोर्ट के मुताबिक किशोर कुमार वाली बायोपिक अनुराग बसु और भूषण कुमार के दिल के बेहद करीब है वो चाहते हैं कि इसे बेहतरीन ढंग से दिखाया जाए।
आमिर खान भी किशोर कुमार के फैन रहे हैं और उन्हें अनुराग का विजन बहुत पसंद आया है अनुराग बिल्कुल अलग ढंग से यह कहानी दिखाना चाहते हैं और आमिर इसी पक्ष को लेकर उत्सुक हैं रिपोर्ट में बताया गया कि इस सिलसिले में आमिर और अनुराग करीब चार-पांच बार मिल भी चुके हैं अब तक सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक तरफ किशोर कुमार की बायोपिक उज्जवल निकम की बायोपिक और राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है दूसरी ओर गजनी टू लाकेश क नगराज की फिल्म और जोया अखतर की फिल्म फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है आमिर को ये सभी फिल्में पसंद आई हैं और वह अपनी अगली फिल्म को लेकर इस साल के अंत तक फैसला ले लेंगे इन छह में से वो तीन फिल्में तो करने ही वाले हैं।
बस उन्हें अलग-अलग टाइमलाइन में शूट किया जाएगा उनके अलावा वो बाकी तीन फिल्मों को मना करेंगे यह पहला मौका नहीं है ज जब खबरें आई कि अनुराग बसु और आमिर खान साथ में काम कर सकते हैं लॉकडाउन के दौरान अनुराग आमिर और रणबीर कपूर को लेकर एक टू फिरो फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन किसी वजह से बात नहीं बनी फिलहाल अनुराग कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को लेकर एक लव स्टोरी शूट कर रहे हैं पहले कहा जा रहा था कि आशिकी थ्री होगी लेकिन फिर मेकर्स ने बताया कि ये बिल्कुल अलग फिल्म है।
अप्रैल 2025 तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी तब तक अगर आमिर ने किशोर कुमार वाली बायोपिक को हरि झंडी दिखा दी तो अनुराग 2025 के अंत में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे इसको ले जो भी अपडेट्स आएंगे वो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे इस वीडियो में इतना ही यह तमाम जानकारी आपके लिए जुटाई थी हमारे साथी यमन ने देखते रहे ललन टॉप सिनेमा शुक्रिया दिल्ली से निकल कर बाहर ललन टॉप आ पहुंचा है।
अपने माइ के अबकी बार ललन टॉप अड्डा जमेगा बिहार में जगह होगी बापू सभागार पटना और तारीख 25 अक्टूबर अगर आपको भी इस का हिस्सा बनना है तो पर जाइए वहां पर मौजूद बैनर पर क्लिक करिए और अपने आप को रजिस्टर करवाइए ललन ऑफ बिहार अड प्रेजेंटेड बा सनराइज मसाले स्वाद बिहार का को पावर्ड बाय आईटेल बिहार टूरिजम एंड सुधा मिल्क एंड।