बड़े भाई सनी देवल का करियर बिल्कुल भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा था और 10 सालों से लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप साबित हो रही थी लेकिन 2023 में उन्होंने ऐसा कम बैक करके दिखाया जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था पिता धर्मेंद्र ने भी कुछ ऐसे ही करके दिखाया और उनकी फिल्म 2023 में रॉकी और रानी प्रेम कहानी भी खूब पसंद की गई।
यही बड़ी वजह है कि जब छोटे साहिबजादे बॉबी देवल की बात आई तो बॉबी देवल ने भी अपना ऐसा कमबैक करके दिखाया है जिसकी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही है अभी हाल ही में एनिमल फिल्म के जरिए बोबी देव ने तहलका मचा के रख दिया इसी के साथ ही सरी देवल और बबी देवल की सौतेली बहन ईशा देवल ने भी एक फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
अब ये सब खुशियां ऐसे ही नहीं देवल परिवार में आई है इसके पीछे एक बड़ा कारण भी रहा है और एक ऐसी लड़की रही है जिस लड़की की वजह से देवल परिवार में इन खुशियों का आना रहा है और यह है देवल परिवार की बहू दरअसल साल 2023 सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर ही नहीं बल्कि पर्सनल फ्रंट पर भी परिवार के लिए गुड न्यूज़ लेकर आया।
सनी देवल के बड़े बेटे करण देवल ने त्रिशा आचार्य से शादी की 18 जून को हुई यह शादी काफी सुर्खियों में बनी रही है इसके बाद ही धर्मेंद्र सनी और बोबी की फिल्में रिलीज हुई और ताबड़तोड़ कलेक्शन भी करके दिखाया और उसका सरे सनी देवल ने कहीं ना कहीं बहु त्रिशा चार्य को दिया है जिसे उन्होंने फैमिली का गुड लक भी बताया है।
अब साफ तौर पर यह भी कहना गलत नहीं होगा कि दृष चार्य के आ जाने के बाद देवल परिवार में खुशियों का आना रहा है धर्मेंद्र की फिल्म रोकियो रानी की प्रेम कहानी सुपर डुपर हिट साबित हुई और गदर टू ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े ऐसे में भबी देवल की फिल्म एनिमल में उनका जबरदस्त कमबैक भी होकर दिखाया।
साथ ही सौतेली बहन ईशा देवल के साथ भी सनी और बॉबी के रिश्ते भी मधुर हुए और इन सब का श्रेय कहीं ना कहीं सनी पाजी ने अपनी बहू त्रिशा आचार्य को ही दिया है सबसे पहले जिक्र करना चाहेंगे धर्मपाजी की ही मैन धर्मेंद्र वैसे तो फिल्म लाइन में एक्टिव रहे मगर इस साल रिलीज हुई रोकी और रानी की प्रेम कहानी ने उनके करियर को भी एक नया मुकाम पर लाकर रख दिया उन्होंने 87 साल की उम्र में लिप लॉक सीन देखकर यह साबित कर दिया कि किसी भी तरह की एक्टिंग की कोई भी उम्र की सीमा नहीं होती है।
साल 2018 में वह यमला पगला दीवाना टू में नजर आए थे इसके बाद उन्होंने कुछ रोल किए लेकिन रोकी और रानी की प्रेम कहानी ने उन्हें टॉक ऑफ द टाउन बना दिया और इस फिल्म को करने के बाद धर्मेंद्र एकदम से लाइमलाइट में आ गए इसी के साथ ही अगर सनी पाजी की बात करें तो सनी पाजी पिछले 10 सालों से लगातार 12 से 13 फिल्मों में नजर आए बदकिस्मती की वजह से सनी पाजी की सभी के सभी फिल्में सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई।
लेकिन 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई गदा टू ने ऐसा तहलका मचा के रख दिया कि सनी पाजी का करियर ही उड़ान पर आ गया शाम सुदू में कहे तो तकरीबन दो दशक बाद सनी पाजी ने गदर का सीक्वल आ रहे थे तो लोगों में डाउट था कि शायद यह फिल्म पहले जैसी ब्लॉकबस्टर साबित ना हो आमतौर पर सीक्वल फिल्में कमाई के मामले में पहली फिल्म से पीछे ही रहती लेकिन गदर टू के स्ट्रांग स्टोरी लाइन प्लॉट और सरी देवल के पावरफुल अवतार ने सिर्फ इस धारणा को तोड़कर बल्कि इस साल की टॉप फाइव हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई ।
फिल्म ने कम दिनों में बंपर कमाई की और 500 करोड़ के जादुई आंकड़ों को छू भी डाला गदर टू सनी देवल के करियर की हाईएस्ट अर्निंग फिल्म साबित हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े यानी सनी देवल जो पिछले कई कई सालों से लगातार एक हिट फिल्म की तलाश कर रहे थे।
उन्हें ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलेगी गदर टू के रूप में ये इन्होंने कभी सोचा भी नहीं था गदर टू ने 24 दिन के भीतर ही तकरीबन 500 करोड़ के क्लब में एंट्री भी ले ली थी और सनी देवल की इस सक्सेस की गूंज पूरे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हमें सुनाई दी इसी के साथ ही अगर बॉबी देवल की बात करें तो बॉबी देवल का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और उनके करियर को इतना बड़ा कमबैक मिलेगा यह सोचकर सभी लोग हैरान भी रह गए।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बॉबी देवल प्रकाश जहा की आश्रम वेब सीरीज को करने के बाद काफी लाइव लाइन में बन चुके थे लेकिन आश्रम वेब सीरीज के बाद अब वो एनिमल फिल्म में अपनी मौजूदगी को दर्ज करा चुके हैं और एनिमल फिल्म में उनकी किरदार की बहुत ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एनिमल फिल्म में उनका अबरार हक का किरदार सुपर डुपर हिट साबित हो गया है 32 घंटे की फिल्म में बिना कोई डायलॉग बोले हुए बॉबी देवल ने 15 से 20 मिनट का रोल प्ले किया और उनकी इस किरदार की खूब सराहना हुई यह कहना गलत नहीं होगा कि आश्रम वेब सीरीज के बाद फिल्मी पर्दे पर उनकी असल माइनों में वापसी एनिमल फिल्म से हुई है 15 से 20 मिनट के रोल में बिना एक शब्द बोले हुए बब देवल बहुत कुछ कह गए एनिमल फिल्म की सक्सेस से लग रहा है कि उनकी सक्सेस के पुराने दिन आ गए हैं और हर तरफ उनकी चर्चाएं ही देखने को मिल रही है।
इसी के साथ ही शनी देवल और बबी देवल की सौतली बहन ईशा देवल की बात करें तो ईशा देवल के लिए भी 2023 काफी खास रहा ये साल ईशा देवल के लिए भी खुश हो भरा रहा उन्होंने शॉर्ट फिल्म एक दुआ को प्रोड्यूस किया जिसे इस साल नेशनल अवार्ड से नवाजा भी गया ।
बतौर प्रोड्यूसर ये ईशा देवल की पहली पारी थी और पहली पारी में उन्होंने कमाल करके रख दिया साथ ही ईसा देवल के रिश्ते भी सनी और बोबी के साथ मधुर हुए आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे गदर टू के प्रीमियर पर सनी और भबी अपनी दोनों सौतेली बहनों के साथ स्पोर्ट किए गए थे।
जिसकी तस्वीरें इस बात का गवाह दे रही थी कि अपनी सौतेली बहनों के साथ अब जितनी भी खटपट थी वह खत्म हो चुकी है और यह सिर्फ और सिर्फ दृष चार्य के देवल परिवार में आ जाने के बाद ही हुआ है यही बड़ी वजह है कि सरी देवल अपनी बहू त्रिशा आचार्य को अपना गुड लक मानते हैं और उनके आ जाने के बाद ही देवल परिवार में खुशियों का आना हुआ है।