अनिल अरोड़ा के निधन खबर से सखते में बॉलीवुड बांदरा स्थित घर की छठी मंजिल से लगाई आखिर क्यों मलायका के पिता ने लगाया को गले लंबी बीमारी या अकेलापन किन वजहों के चलते अनिल अरोड़ा ने दी बुधवार की सुबह पूरे बॉलीवुड के लिए बेहद शॉकिंग खबर लेकर आई।
मलायका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने कर ली है जानकारी के मुताबिक अनिल अरोड़ा ने आज सुबह 9 बजे के करीब अपने बांदरा स्थित घर की बालकनी से लगाकर दे दी अनिल अरोड़ा की की खबर ने हर किसी के पैरों तले जमीन खिसका दी है मलायका की मां जॉयस पॉलिक के घर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है अनिल अरोड़ा इस दुनिया से जा चुके हैं लेकिन अपने पीछे ढेरों सवाल छोड़ गए हैं सबसे बड़ा सवाल की वजह का है हर किसी के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों अनिल अरोड़ा को जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा ऐसी क्या वजह रही जिनके चलते अनिल अरोड़ा ने घर की छठी मंजिल से लगाकर को गले लगा लिया।
अनिल अरोड़ा के को कब्जे में लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को मौका ए से कोई नोट नहीं मिला है जिससे के कारण की जानकारी मिल पाए वहीं सोशल मीडिया पर नेटीजंस ने अलग-अलग कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं किसी का मानना है कि अनिल अरोड़ा लंबे वक्त से बीमार थे अपनी बीमारी से बेजार आकर ही उन्होंने को गले लगा लिया तो वहीं किसी का मानना है कि अनिल अरोड़ा की की वजह उनका अकेलापन भी हो सकता है एक यूजर ने लिखा है शायद बीमारी से परेशान हो गए थे।
वह लंबे वक्त से बीमार थे तो वहीं एक और ने अपनी राय रखी है पहले पत्नी से तलाक फिर बेटी का तलाक डिप्रेशन हो सकता है या कोई बीमारी मेरे ख्याल से एक शख्स ने कयास लगाते हुए कमेंट किया है कि आंटी अंकल में झगड़ा हो गया होगा गौरतलब है कि मलायका के पिता अनिल अरोड़ा लंबे वक्त से बीमार थे बीते साल जुलाई में उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था तब मलायका अपनी मां जॉय के साथ बीमार पिता का हाल चाल जानने अस्पताल भी पहुंची थी।
हालांकि अनिल अरोड़ा किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है मलायका के पिता अनिल अरोड़ा का पत्नी जॉयस पॉलीकॉट के साथ परसों पहले तलाक हो गया था मलाइका जब 11 साल की थी तब उनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गए थे ।
पेरेंट्स के तलाक के बाद मलाइका अपनी मां और बहन के साथ चेंबूर में रहने लगी थी उनकी मां जॉयस मलयाली क्रिश्चन है उनके पिता अनिल अरोड़ा फजलिल हैं जो भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे जानकारी के लिए बता दें कि तलाक के बर्सों बाद अनिल अरोड़ा एक एक बार फिर अपने टूटे परिवार के साथ जुड़ गए थे लंबे वक्त से अनिल अरोड़ा और जॉयस पॉली कॉप एक साथ एक ही घर में रह रहे थे।