क्या बनने जा रही है एक और सिक्वल, अंदाज अपना अपना 2 को लेकर मिलेगी अपडेट।

क्या सचमुच में बन रही है अंदाज अपना अपना टू एक बार फिर अमर प्रेम बनकर लौटेंगे आमिर सलमान आखिर क्या है फिल्म पर चल रही हवाओं का रख और अगर अंदाज अपना अपना टू बन ही रही है तो फिर इस पर काम कितना हुआ है आइए जानते हैं फिल्म को लेकर आई इस झन्ना केदार अपडेट को डिटेलिंग के साथ करीब 30 साल पहले यानी कि 1994 में सलमान खान और आमिर खान पहली बार फिल्म अंदाज अपना अपना में काम करके अपने किरदार के जरिए अमर हो गए .

हालांकि यह फिल्म जब थिएटर्स में आई तो दर्शकों ने इसे कुछ खास भाव नहीं दिया लेकिन टाइम के साथ इस फिल्म को छोटे पर्दे पर इतना प्यार मिला कि यह फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है इतना ही नहीं नौबत यह आ गई कि इस साल अप्रैल में मेकर्स इसे फिर से रिलीज करने वाले हैं और अब एक और गुड न्यूज़ के साथ दूसरी खुशखबरी भी आ गई है कहा जा रहा है कि इसी फिल्म का सीक्वल बनेगा और सीक्वल की खबर ने सलमान और आमिर के फैंस को हाई लेवल पर एक्साइटेड कर दिया है लेटेस्ट रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया है कि अंदाज अपना अपना टू के लिए सलमान खान और आमिर खान एक साथ आ सकते हैं.

सलमान और आमिर ने इस फिल्म के सीक्वल पर बात करना भी शुरू कर दिया है सोर्स का कहना है कि सलमान ने खुद इस बातचीत की शुरुआत की है रिपोर्ट्स में में सोट्स ने कहा ऑडियंस ने सलमान और आमिर खान को अंदाज अपना-अपना के बाद से साथ में नहीं देखा है अब वोह दोनों सीक्वल में साथ आ सकते हैं अंदाज अपना-अपना अप्रैल में री रिलीज होने जा रही है और यह एक हिंट हो सकती है कि फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है.

हालांकि अभी इसके सीक्वल पर मेकर्स की तरफ से कुछ भी पक्के तौर पर साफ नहीं किया गया है लेकिन फैंस तो अब फिंगर क्रॉस करके उम्मीद करने लग गए हैं कि इस फिल्म के सीक्वल बन जाए और इसमें मेन कास्ट सलमान आमिर ही हो खैर फिल्म को लेकर अभि मेकर ने भले ही कुछ ना कहा हो मगर साल 2024 में आमिर खान ने इस बात को कंफर्म किया था कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना अपना टू की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अंदाज अपना अपना टू पर फाइनल कंफर्मेशन कब तक देते हैं साथ ही इसमें सलमान आमिर के अलावा एक्ट्रेसेस के तौर पर कौन-कौन सी हसीनाओं को कास्ट किया जाएगा.

Leave a Comment