भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी की थी इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सिलेब्स ने शिरकत की थी।
इस बीच ऐसी अफवा आई कि हाई प्रोफाइल सिलेब्स को अंबानी वेडिंग में शामिल होने के लिए पैसे दिए गए थे अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस पर चुप्पी तोड़ी है मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अनन्या पांडे से अनंत की बारात के दौरान जमकर डांस करने को लेकर पूछ गया इस पर अनन्या ने जवाब दिया वो मेरे दोस्त हैं मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं जाहिर है मैं अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से डांस करूंगी।
मुझे प्यार को सेलिब्रेट करना पसंद है अनन्या ने अनंत और राधिका के रिश्ते को लेकर भी बात की उन्होंने कहा शादी की एक बड़ी बात यह थी कि बहुत कुछ हो रहा था लेकिन जब भी अनंत और राधिका एक दूसरे को देखते थे तो यह सिर्फ प्योर लव था ऐसा लगा मानो उनके पीछे वायलिन बज रही हो यह कुछ ऐसा है जो मैं जिंदगी में चाहती हूं चाहे चारों ओर कितनी भी अर्जक का क्यों ना हो आप और वह शख्स उस रिश्ते को शेयर करते हैं।
अनन्या पांडे आगे कहती हैं उन्होंने सभी का वेलकम किया चाहे कितने भी इवेंट हो वह सभी का बहुत प्यार और गर्म जोशी से स्वागत करते थे यह बहुत सुंदर गुण है क्योंकि यह हर चीज को बहुत पर्सनली महसूस कराता है।