बेस्ट फ्रेंड को ही इस हसीना ने दे दी दगा, चुरा लिया सहेली का पति। मां ने बताई जमाने को सच्चाई !

क्या अमृता ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड को दिया था धोखा क्या सहेली के पति से शादी कर तोड़ा था घर 20 साल पहले शुरू हुई थी लव स्टोरी तो अमृता पर लगे इल्जाम की मां ने बताई सच्चाई जी हां जहां इस समय बॉलीवुड की सिजलिंग जीवा मलायका रोड़ा की बहन अमृता पति शकील लड़क सं गोवा में खुले अपने नए रेस्टोरेंट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं जिसे उन्होंने हाल ही में खोला है और तस्वीरों के जरिए इसका इनसाइड नजारा भी अपने चाहने वालों को दिखाया है तो इसके साथ ही सुर्खियों में छाया है वह किस्सा जिसके चलते आज से कुछ साल पहले अमृता पर कई गंभीर आ आरोप लगाए गए थे .

आखिर अमृता पर अपनी ही दोस्त का घर तोड़ने का इल्जाम जो लगा था जी हां जब अमृता अरोड़ा ने साल 2009 में शकील लड़क के साथ शादी करने का फैसला लिया था तब उनके सिर पर यह आरोप मढ़ा गया था कि उन्होंने अपनी ही सहेली के पति को चुराया और उनसे शादी भी कर ली क्योंकि शकील की पहली वाइफ निशा राणा और अमृता रोड़ा दोनों ही अच्छी दोस्त हुआ करती थी ऐसे में अमृता और शकील की शादी निशा के लिए किसी झटके से कम नहीं थी क्योंकि निशा ने अमृता पर उस वक्त यह आरोप भी लगाए थे कि उन्होंने उनके पति को चुराया और उन्हें धोखा दिया.

उस वक्त इस बात की वजह से अमृता को खूब आलोचना का सामना भी करना पड़ा था तो तब अमृता के लिए चट्टान बनकर खड़ी हुई थी उनकी मां जी हां बेटी पर हुई इन आरोपों की बरसात का जवाब उनकी मां जॉयस पॉलीकॉर्प ने दिया था जॉयस ने निशा के कड़े आरोपों पर जवाब दिया था और सबकी बोलती भी बंद कर दी थी एक बयान में जॉयस ने कहा था निशा से तलाक के बहुत बाद में मेरी बेटी शकील की लाइफ में आई और इसका जिक्र उनके तलाक के कागजात में भी है अमृता की मां के इस बयान के बाद यह मामला शांत हुआ था वहीं उस समय अमृता अरोड़ा के बारे में यह खबरें भी गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बनी थी कि वोह शादी से पहले ही मां बनने वाली थी इसी वजह से शकील के साथ उनकी शादी आनन फानन में हुई थी बात यहां अमृता अरोड़ा की करें तो मलायका की बहन ने साल 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर फरदीन खान थे यह फिल्म तो चल गई थी लेकिन इसके बाद के दिनों में अमृता फ्लॉप हो गई फिर अमृता रोड़ा ने रियल स्टेट बिजनेसमैन शकील लडाक से शादी की दोनों ने ईसाई और मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ शादी की थी साल 2010 में कपिल के बेटे अजान का जन्म हुआ फिर 2012 में उनके दूसरे बेटे रियान पैदा हुए अब अमृता एक लगजरी लाइफ जी रही है हालांकि अमृता अरोड़ा का नाम आज भी ऐसी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में लिया जाता है जिन पर होम ब्रेकर का टैग लगा.

Leave a Comment