आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने महाराज फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया है इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था आमिर ने एक पॉडकास्ट में अपने बेटे की एक्टिंग जर्नी और डेब्यू के बारे में बात की इसमें उन्होंने बताया कि जुनैद की एक्टिंग को लेकर वह बहुत श्यर नहीं थे उन्हें डर था कि जुनैद अच्छी एक्टिंग कर पाएगा या नहीं ।
साथ ही आमिर ने कहा कि वह जुनैद की खराब एक्टिंग से अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहते थे आमिर खान नेने इस पॉडकास्ट में रिया चक्रवती वति से बात की उन्होंने बताया मैंने जुनैद को तब से देखा है जब उसने एक्टिंग नहीं सीखी थी और उसको थिएटर सीखना था जब उसने मुझे पहली बार कहा कि मुझे थिएटर सीखना है और एक्टिंग करनी है तब मैंने उससे पूछा था कि आप इस चीज के लिए श्यर हो क्योंकि मैं एक्टर हूं और जब आपकी पहली फिल्म आएगी तो लोग मुझसे आपकी तुलना करेंगे।
यह आमिर खान का बेटा है यह टैग आपका कभी भी पीछा नहीं छोड़ेगा आप जबरदस्ती इस बोझ को उठाकर चलोगे क्योंकि मैं संशय में था कि जुनैद अच्छा एक्टर बनेगा क्योंकि वह बहुत शर्मीला था और मैं भी बहुत शर्मीला था तो सिर्फ मुझे अंदर से पता था कि मैं क्या कर सकता हूं लेकिन जो दूसरे मुझे देखते थे उन्हें लगता था कि यह कभी एक्टिंग नहीं कर पाएगा मेरी जान पहचान के जितने भी लोग थे वह हंसते थे आमिर ने बातचीत में आगे बताया मुझे जुनैद के साथ भी यही लग रहा था यार यह कैसे करेगा क्योंकि यह तो बहुत शर्मीला है मुझे नहीं पता था कि वह कैसे करेगा मैं उसका पिता हूं तो मुझे मुझे उसके लिए चिंता थी कहीं यह गलत दिशा में तो नहीं जा रहा।
तब उसने मुझसे कहा कि मुझे यह सब पता है मैंने कहा कि आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आप अच्छे एक्टर नहीं हो तो मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा आप यह सोचो कि मैं आपके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस कर दूं यह मुझसे नहीं होगा अगर आपको काम नहीं आता तो मैं फिल्म प्रोड्यूस नहीं कर पाऊंगा मैं अपनी ऑडियंस को धोखा नहीं दे सकता फिर उसने कहा हां मुझे पता है कि आप ऐसे ही हो और आपको ऐसे ही रहना चाहिए फिर मैंने उससे कहा ठीक है अगर आपको इन दो चीजों से कोई दिक्कत नहीं है तो मैं आपको सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं इसके बाद उसने अपनी जर्नी शुरू की वो लॉस एंजेलिस गया और थिएटर की ट्रेनिंग ली मैंने उसका पहला और आखिरी प्ले देखा है मुंबई में वह ऑडिशन के लिए जाता था लेकिन किसी को पता नहीं चलता था कि वह मेरा बेटा है क्योंकि उसकी मेरे साथ फोटोज नहीं आए थे और वो 6 फुट 2 इंच का है किसी को यकीन भी नहीं होता कि यह आमिर खान का बेटा है वो ऑडिशन के लिए जाता जहां अधिकतर वह रिजेक्ट होता उसने पहला ऑडिशन महाराज के लिए ही दिया था।
वह अपने बलबूते पर यहां तक पहुंचा है उसने अच्छी शुरुआत की है जुनैद की महाराज की कहानी 18622 के महाराज लाइबर केस पर बेस्ड है कर्सन दस मुलजी नाम के गुजराती पत्रकार थे गुजराती साहित्य में उनका नाम काफी आदर से लिया जाता है उन्होंने सत्यप्रकाश नाम के अखबार में एक धर्म गुरु के बारे में लिखा था बताया था कि वो गुरु अपनी महिला भक्तों का यौन शोषण करता है धर्म गुरु की तरफ से कर्सन दस के खिलाफ केस किया गया महाराज फिल्म के केंद्र में यही ट्रायल है फिल्म में जुनैद एक पत्रकार के किरदार में नजर आए थे।
इसमें जुनैद के साथ शर्वरी वाग जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे जैसे एक्टस भी थे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म को यह डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी बात करें जुनैद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वो तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म लव टुडे के हिंदी रिमेक में भी नजर आने वाले हैं इसमें उनके साथ फीमेल लीड होंगी खुशी कपूर इसे लाल सिख चड्डा फेम वाले अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे ।
साथ ही वे प्रीतम प्यारे नाम की एक वेब सीरीज भी शूट कर चुके हैं इसमें आमिर खान का भी कैमियो दिखाई देगा जो आमिर का डिजिटल डेब्यू भी होगा इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नजर आएंगे।