खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी शानदार पर्सनालिटी से लाखों दिलों को जीत रही हैं 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद उन्होंने अपने सरनेम में बच्चन जोड़ा था 2011 में दोनों माता-पिता बने और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ ऐश्वर्या राय रोल सिलेक्शन के मामले में बहुत ही चूज होने के लिए जानी जाती है।
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत से ही ऐश्वर्या ने ऐसे प्रोजेक्ट नहीं किए हैं जिनमें उन्हें ऑन स्क्रीन इंटीमेट सीन करने की जरूरत हो हाल ही में ऐश्वर्या का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बोल्ड रोल्स ना करके अपनी छवि को बचाने के लिए अपने फैसले के बारे में बात की थी एक लीड पब्लिकेशन से बात करते हुए ऐश्वर्या ने जया बच्चन और हेवा मालनी की तरह बनने की इच्छा जताई थी।
ऐश्वर्या ने कहा मैं अपने कपड़ों के साथ अपनी छवि नहीं बदलूंगी अगर मुझे काम नहीं भी मिलता है तो भी मैं खुश रहूंगी कुछ चीजें उस आदमी के लिए प्राइवेट होनी चाहिए जिससे आप प्यार करते हैं जिस परिवार में आप बहू के तौर पर जाते हैं और अंत में एक मां के तौर पर अगर कल को वह स्क्रीन पर मेरे काम को देखकर शर्मिंदा होते हैं तो मुझे शर्म आएगी मेरा स्टारडम अगले 10 साल तक चलेगा।
लेकिन मेरा पारिवारिक जीवन मेरी बाकी जिंदगी तक रहेगा मैं हेमा मालिनी या जया बच्चन बनना चाहती हूं और उसी तरह याद की जानी चाहती हूं खैर पिछले कई महीने से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में कुछ अनमन की खबरें आ रही हैं।इसकी वजह ऐश्वर्या का अपनी सास जया बच्चन के साथ मनमुटाव बताया जा रहा है।