साल 2000 की वो सुपरहिट फिल्म जिसके लिए अमिताभ ने लिया था सिर्फ 1 रुपिया चार्ज।

अमिताभ बच्चन आज 82 की उम्र में भी मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए है, जिनके लिए मोटी रकम भी मिली है. लेकिन साल 2000 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने महज 1 रुपए फीस ली थी।अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा की कई फिल्मों में काम किया है. यश चोपड़ा से उन्हें इन फिल्मों के लिए मोटी रकम भी मिली थी. इनमें सिलसिला जैसी कई फिल्में शामिल हैं. साल 2000 में भी अमिताभ ने यश चोपड़ा के साथ एक ऐसी फिल्म में काम किया था,जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन फिल्म के लिए बिग बी फीस के तौर पर एक रुपया लिया था.

साल 2000 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘मोहब्बतें’. इस फिल्म में उन्होंने एंग्री यंग मैन जैसा ही उन्होंने सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी, जबकि ये वो वक्त था जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनकी फीस का खुलासा खुद निखिल आडवाणी ने किया है.इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक निखिल आडवाणी अब तक कल हो ना हो, वेदा, चांदनी चौक टु चाइना जैसी फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके हैं. अपने एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में पहले और अब की तुलना में उन्हें क्या फर्क हो गया है.

अपनी बात रखते हुए निखिल ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म मोहब्बतें के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर काम किया था. वहीं फिल्म सिलसिला में जब उन्होंने यश चोपड़ा के साथ काम किया तो, उन्हें डिमांड के मुताबिक फीस मिली थी.

मिर्ची को दिए इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने बताया अब इंडस्ट्री पहले से बहुत बदल चुकी है. सिलसिला के दौरान भी यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि तुमको इसके लिए कितनी फीस चाहिए? उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह घर खरीदना चाहते हैं और उन्हें अच्छी खासी फीस भी मिली थी.ठीक इसी तरह मोहब्बते के दौरान भी बिग बी से पूछा गया था कि उन्हें कितनी फीस चाहिए बिग बी ने कहा था कि आपने जितना मैंने कहा आपने वही फीस दी थी. इस फिल्म के लिए मैं सिर्फ 1 रुपये ही चार्ज करूंगा. उन्होंने ये ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक रुपए में की थी.

बता दें मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन के अलावा के अलावा शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में नजर आए थे. किंग खान जैसे सुपरस्टार के होते ही भी अमिताभ ने अपने रोल से फिल्म में शाहरुख का स्टारडम भी हिला दिया था. फिल्म ने उस साल में कमाई भी अच्छी की थी. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.

Leave a Comment