अमिताभ की रिजेक्ट की हुई ये फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर,अनिल कपूर को बना दिया स्टार।

किस्मत जब जोर मारती है तो दुनिया की कोई ताकत आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकती. ऐसा ही कुछ अनिल कपूर के साथ साल 1987 में आई एक ब्लॉकबस्टर के बाद हुआ. फिल्म में अमिताभ और राजेश खन्ना को कास्ट करने के बारे में सोचा गया. दोनों सुपरस्टार ने फिल्म रिजेक्ट की और रातोंरात अनिल कपूर की किस्मत चमक उठी.

साल 1987 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म थी ‘मिस्टर इंडिया’. सलीम-जावेद 1970 के दशक की सबसे सफल राइटर की जोड़ी में से एक थे. उन्होंने करियर में ‘जंजीर ‘शोले’, ‘दीवार’, और ‘यादों की बारात’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. इसी जोड़ी ने मिलकर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की थी.

जब इस ब्लॉकबस्टर को बनाने के बारे में सोचा जा रहा था, तो अनिल कपूर किसी के भी जहन में नहीं थे. कहानी और किरदार तो अमिताभ और राजेश खन्ना जैसे स्टार्स को जहन में रखकर तैयार किए गए थे. लेकिन दोनों ने ही इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

अमिताभ बच्चन को फिल्म में गायब होने वाला कॉन्सेप्ट कुछ खास पसंद नहीं आया था, उन्हें लगा कि उनके फैंस सिर्फ उनकी आवाज के तौर पर उन्हें पसंद नहीं करेंगे. अमिताभ ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और राजेश खन्ना अमिताभ की रिजेक्ट की हुई ये फिल्म करना नहीं चाहते थे.

यूं तो अनिल कपूर को पहचान साल 1983 में आई फिल्म ‘वो 7 दिन’ से ही मिल गई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अनिल कपूर का स्टार बनना अभी बाकी थी. दो सुपरस्टार के रिजेक्ट करने के बाद ये ऑफर अनिल कपूर को मिला. वह फिल्म के हीरो बन गए.

मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मुंह मांगी फीस दी गई थी. अमरीश पुरी ने इस फिल्म से इतिहास ही रच दिया था. इस फिल्म और इसके गानों को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद अनिल कपूर का करियर चमक उठा था.

कपिल शर्मा के शो में बोनी कपूर ने इस फिल्म के हिट गाने का जिक्र करते हुए बताया था कि फिल्म के गाने ‘काटे नहीं कटते’ में पहले श्रीदेवी अकेले शूट करने वाली थी. लेकिन अनिल कपूर ने जिद करके इस गाने में काम किया था. बाद में ये गाना उस फिल्म का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ था. फिल्म के इस गाने का भी अनिल को सफलता दिलाने में हाथ रहा.

Leave a Comment