बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर पिछले 4 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. वह लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. आज हम आपको एक्टर की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे वह रातोंराट मशहूर हो गए थे. आपको ये भी जानकर हैरानी होगी कि उस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने फीस भी नहीं ली थी.
साल 1984 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और इसी फिल्म ने अनिल कपूर की किस्मत चमका दी थी.
दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, अनिल कपूर, रति अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, मदन पुरी, सईद जाफरी, नीलू फुले, मोहन अगाशे,अवतार गिल, अनु कपूर, हरीश मैगन, गुलशन ग्रोवर, मदन जैन, आलोक नाथ, इफ्तिखार और विकास आनंद जैसे सितारों से सजी इस फिल्म से जुड़ी आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी अनजान होंगे.
बता दें, इस फिल्म में दिलीप कुमार लीड एक्टर थे जबकि अनिल कपूर साइड एक्टर थे. हालांकि फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म में अनिल कपूर के ‘राजा’ रोल के लिए सबसे पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था, लेकिन धर्मेंद्र के कहने पर उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, धर्मेंद्र को लगा की सनी अभी दिलीप कुमार जैसे दिग्ग्ज अभिनेता का सामना नहीं कर पाएंगे. वह फिल्म में उनके सामने कहीं नहीं दिखेंगे. सनी को अपने पिता की सलाह सही लगी और उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया.
सनी देओल के मना करने के बाद अनिल कपूर के ‘राजा’ रोल लिए अमिताभ बच्चन और एक्टर कमल हासन को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन अमिताभ ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं अज्ञात कारणों की वजह से कमल ने भी फिल्म करने से मना कर दिया था.
आखिकार, इस रोल को करने के लिए अनिल कपूर तैयार हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए कोई फीस भी नहीं ली थी. फिल्म मशाल 2.90 करोड़ में बनी थी. फिल्म ने पूरे भारत में 5 करोड़ से अधिक कमाई की थी जबकि इसका विश्व में भी प्रर्दशन काफी शानदार रहा.
फिल्म कनाडा के सिनेमाघरों में खूब पसंद की गई थी. फिल्म ने दुनिया भर में करीब 7 करोड़ तक का बिजनेस किया था. यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म करने के बाद अनिल कपूर की किस्मत चमक गई थी. वह रातों रात सुपरस्टार की लिस्ट में आ गए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.