जब आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी बुरी लत को लेकर शाहरुख से किया सवाल फिर…

आमिर खान इन दिनों अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवया के प्रमोशन में नजर आ रहे हैं इसी इवेंट में आमिर खान ने कहा कि वह छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं आमिर ने कहा कि यह सही वक्त है बुरी आदत छोड़ने का उनकी इसी बात के बाद आमिर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है.

इस इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने शाहरुख खान से यह सवाल पूछा था कि क्या वह अमिताभ बच्चन के सामने स्मोक कर सकते हैं आमिर का यह इंटरव्यू 2018 का है उस वक्त वह अपनी फिल्म थग ऑफ हिंदुस्तान को प्रमोट कर रहे थे मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे मिडडे से बात करते हुए आमिर ने बताया कि अमित जी के सामने करने को लेकर उन्होंने शाहरुख खान से एडवाइस ली थी शाहरुख को भी की लत हुआ करती थी आमिर खान ने बताया मैं करता था मगर परेशान था कि अमित जी के सामने कैसे करूं तो मैंने तय किया कि मैं शाहरुख खान से मिलूंगा मैं उनसे मिलने गया और पूछा शाह क्या मैं अमित जी के सामने स्मोक कर सकता हूं.

इस पर शाहरुख खान ने कहा हां इसमें कोई दिक्कत नहीं है मैं भी उनके सामने स्मोक करता था फिर मैंने शाहरुख खान से पूछा क्या आपने कभी उनसे पूछा है तो शाहरुख खान ने कहा नहीं मगर अमित जी ने मुझे कभी रोका नहीं आमिर ने आगे बताया फिर मैंने शाहरुख खान से पूछा अगर अमित जी ने मुझसे कुछ कहा तो तब शाहरुख ने सलाह दी पहले दिन तुम थोड़ा दूर होकर पीना उसके बाद थोड़ा-थोड़ा नजदीक आना गो स्मूथली आमिर ने बताया कि इसके बाद अमिताब बच्चन ने खुद उनसे बात की और पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान से उनके सामने सिगरेट पीने की बात की थी जब आमिर ने हामी भरी तो अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया हां बिल्कुल पी सकते हो मगर यह तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

अब लव यावा के प्रमोशन में आमिर ने अपनी इस आदत को छोड़ने पर बात की थी कहा मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने यह बुरी आदत छोड़ रहा हूं जो भी यह बातें सुन रहा है या देख रहा है मैं उन्हें भी सिगरेट पीने से मना करना चाहता हूं यह अच्छी आदत नहीं है मुझे लगता था कि मुझे छोड़ना भी है अब मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी जिसे मैं छोड़ रहा हूं खैर वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर नाम की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसे 2025 में रिलीज किया जाएगा वहीं जुनैद खान की फिल्म लव यापा में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपना बिग स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं.

Leave a Comment