आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने कर ली सीक्रेट शादी? हीरो बनने के लिए छिपाया रिश्ता ! कौन हैं बीवी?

क्या आमिर खान के बेटे ने की गुपचुप शादी क्या हीरो बनने के लिए छिपाया अपना रिश्ता 31 साल की उम्र में जुनैद ने बसा लिया घर कौन है वह जो बनी आमिर के घर की बहुरानी पापा की तरह ही जुनैद ने रचाई है सीक्रेट शादी जी हां अपनी फिल्म लवया को लेकर इस वक्त जमकर सरख में छाए हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान को लेकर अब इन बातों ने चर्चा बटोरी है कि ना सिर्फ हीरो बनने के लिए उन्होंने अपने पापा के फुट स्टेप्स को फॉलो किया बल्कि शादी के मामले में भी वह पिता के नक्शे कदम पर ही चल पड़े हैं।

आखिर इन बातों ने खबरों का बाजार जो गरमाया है कि आमिर खान और उनकी एक्स बीवी रीना दत्ता के बेटे जुनैद ने गुपचुप शादी कर ली है जी हां इस तरह की बातें सामने आई है कि जुनैद ने हीरो बनने से पहले ही शादी कर ली थी और हीरो बनने के लिए अपनी शादी का रिश्ता जमाने से छिपाया था तो चलिए बिना देर किए बताते हैं आपको इस पूरे माचर के बारे में दरअसल जुनैद खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी लव यापा के प्रमोशंस में बिजी है एक्ट्रेस जानवी कपूर की बहन खुशी कपूर के साथ जुनैद की जोड़ी इस फिल्म में जमी है लव ड्रामा और कंफ्यूजन से भरी हुई यह फिल्म 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है ऐसे में अपनी इस फिल्म को ये दोनों ही स्टार्स लगातार प्रमोट भी कर रहे हैं और अब इसी सिलसिले में जुनैद हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा भी बने थे और इसी बातचीत में उनकी शादी का जिक्र भी छेड़ा था ।

आखिर इस दौरान जुनैद से यह सवाल जो पूछा गया था कि क्या उन्होंने भी अपने मम्मी पापा की तरह सीक्रेट मैरिज की है इंडस्ट्री में आने के बाद क्या वह अपनी शादी छिपा रहे हैं तब जुनैद ने हंसते हुए इसका जवाब दिया और कहा मेरे पिता भी शादी की बात को छिपाना नहीं चाहते थे फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था उनके हाथ बंधे हुए थे।

इस बातचीत में जुनैद ने आगे यह भी कंफर्म किया कि उन्होंने गुपचुप शादी नहीं की है बात जुनैद खान की करें तो लवया उन की दूसरी फिल्म होने वाली है फिल्म महाराज से आमिर के लाडले अपना डेब्यू पहले ही कर चुके हैं इसे क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म से ही लोगों का दिल जीतने के बाद जुनैद अपनी आगामी फिल्म लव यापा के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए फिर से तैयार है देखना होगा कि यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है।

Leave a Comment