अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं सदी का महानायक कहा जाता क्योंकि उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन ही किया है और आने वाले समय में तमाम बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी बनने वाले हैं।
वैसे देखा जाए अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए 50 साल से ज्यादा समय हो गया और इस दौरान उन्होंने जो रुतबा हासिल करके दिखाया है वो वाकई काबिले तारीफ है मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन तमाम बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं वैसे देखा जाए पांच दशक से ज्यादा शानदार फिल्में सफर के दौरान कई सारे कलाकारों के साथ इनकी दोस्ती भी किसी से छुपी नहीं रही है और एक वक्त पर इनकी दोस्ती का खान साहब के साथ बहुत ज्यादा थी।
लेकिन कादर खान साहब से अलगाव के बाद कादर खान साहब की बर्बादी की शुरुआत हुई थी और यह बर्बादी उनके करियर को ही खा गई एक ऐसा भी समय था जब कादर खान साहब के लिखे हुए डायलॉग बोलकर अमिता बच्चन सुपरस्टार का दर्जा हासिल किए थे और इन दोनों की दोस्ती इतनी ज्यादा गहरी होई थी कि अमिताब बच्चन की हर दूसरी फिल्म में कादर खान साहब के लिखे हुए डायलॉग या फिर उनका किरदार जरूर होता था।
लेकिन अमिताब बच्चन से दुश्मनी के मोल लेकर कादर खान साहब बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे एक वक्त था जब कादर खान साहब और अमिताब बच्चन दोनों जिगरी यार हुआ करते थे फिर एक ऐसा भी समय आया जब दोनों अलग हो गए लेकिन अमिताब से अलग होने के बाद कादर खान साहब को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी और इस बात का सीधा असर उनके करियर पर भी पड़ा होता यूं है कि कादर खान साहब और अमिताभ बच्चन की दोस्ती किसी जमाने में काफी मशहूर हुआ करती थी लोग इनकी दोस्ती की मिसाल भी दिया करते थे इन दोनों ने मुकद्दर का सिकंदर और अमर अकबर एंथनी समेत कई सारी फिल्मों में काम किया इतने नहीं कादर खान साहब ने हमता की कई सारी फिल्मों के ऐसे डायलॉग भी लिखे जो काफी पसंद किए गए थे फिर ऐसा क्या हुआ था कि दोनों की बीच में इतनी बड़ी तरार आ गई।
हालांकि कहा तो यह भी जाता है कि इस दोस्ती से अलग होने का खामियाजा कादर खान साहब को भरना पड़ा था आखिर इन दोनों की दोस्ती में खटास आने की वजह क्या थी और उसके बाद कादर खान साहब और अमिताभ बच्चन ने कई साल तक किसी भी एक फिल्म में काम नहीं किया हालांकि इस बात का खुलासा खुद कादर खान साहब ने को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे थे लेकिन दोनों की बात तब बिगड़ गई जब अमिताभ बच्चन राजनीति में कदम रखते और इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं शुरुआती दौर से ही उन्हें अमित कहकर पुकारता था लेकिन एक दिन उन्हें मेरा अमित कहना पसंद नहीं आया साउथ के एक प्रोड्यूसर ने मुझसे पूछा कि आप सर जी से मिले हैं मैंने पूछा कौन सर जी व मेरी बात सुनकर हैरान हो गए थे क्योंकि उस दौरान सभी अमिताभ बच्चन को सर जी कहकर पुकारते ।
थे अपनी बात आगे रखते हुए कादर खान साहब ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था कि वो मेरा दोस्त है उसे मैं अमित कहकर पुकारता हूं प्रोड्यूसर भड़क उठा और कहा कि आप सिर्फ उन्हें सर जी बोले अब वो बड़े आदमी हैं उसी वक्त अमिताब हमारी ओर चलते हुए आए और उन्हें लगा कि मैं उन्हें सर जी कहूंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो सीधा निकल गए तब मैंने उन्हें कॉल नहीं किया और ना ही उन्होंने कभी मेरे को कॉल बैक किया।
इसके बाद दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया इसके बाद कादर खान साहब को कई सारी फिल्मों से अमिताब बच्चन निकलवा तक दिया था वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कादर खान साहब 70 के दर्शक में एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग राइटर भी थे उन्होंने मनमोहन देसाई प्रकाश मेहरा जैसे डायरेक्टर के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन की कई सारी फिल्मों के ऐसे डायलॉग लिखे थे जो यादगार बन गए थे और इन डायलॉग को बड़े पर्दे पर बोलकर अमिताब बच्चन ने सदी के महानायक का खिताब भी जीता था।
लेकिन अम से दुश्मनी मोल लेकर कादर खान साहब ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार दी थी और वह बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे हालांकि इसने पर कादर खान साहब ही नहीं बल्कि मुकेश खन्ना भी बॉलीवुड के एक समय जानेमाने सुपरस्टार में से एक थे और उन्होंने भी टीवी और बड़े पर्दे पर खूब तहलका मचाया हुआ था लेकिन अमिताभ बच्चन से भिड़ने के बाद उन्होंने भी अपने करियर को बर्बाद कर डाला माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के कहे हुए तीन शब्द ने मुकेश खन्ना के करियर को बर्बाद कर दिया था इतने नहीं राज ब्बर भी अमिताब बच्चन की वजह से ही एक समय बर्बाद हो गए थे और उन्हें भी फिल्म में मिलना बंद हो गई थी।
बताया तो ये भी जाता है कि राज बबर एक समय फेमस अभिनेताओं में से एक थे लेकिन उनका लगाव रेखा के साथ बहुत ज्यादा बढ़ने लग गया यही बड़ी वजह है कि अमिताभ बच्चन के गुस्से का शिकार हुए और अमिताभ बच्चन से भिड़ने के बाद राज बपर भी बर्बादी के ककार पर पहुंच गए थे।