अगर जया बच्चन विधवा हुई तो तेरी बीवी को भी सफेद साड़ी पहनाकर विधवा बना दूंगी यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन से जुड़ी उस महिला ने दी थी जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे 32 साल पहले अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म खुदा गबा रिलीज हुई थी।
यह फिल्म दोनों के करियर में मील का पत्थर साबित हुई मनोज देसाई ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था लेकिन इस फिल्म के बीच अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन आ गई थी और उन्होंने मनोज देसाई को ऐसी दी थी कि सुनकर सबके होश उड़ गए थे मनोज देसाई अमिताभ और श्रीदेवी के साथ अफगानिस्तान में शूटिंग करना चाहते थे।
यह साल 1989 की बात है उन दिनों अफगानिस्तान में हालात बिल्कुल अच्छे नहीं थे वहां आतंकी संगठन अपने पैर पसार रहे थे लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड थी जिसमें यह शूट अफगानिस्तान में होना था अमिताभ का परिवार इस शूटिंग के लिए बिल्कुल राजी नहीं था तब अमिताभ की मां तेजी बच्चन ने मनोज देसाई को दी थी कि अगर उनकी बहू जया बच्चन विधवा हो गई तो वह मनोज देसाई की बीवी को भी विधवा बना देंगी।
तेजी बच्चन ने देते हुए कहा था अगर अमित को कुछ भी होता है और जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तेरी बीवी कल्पना भी सफेद साड़ी ही पहनेगी तू लौटकर वापस मत आना अफगानिस्तान में 18 दिनों तक खुदा गवाह की शूटिंग हुई थी के हालातों के बीच अमिताभ और श्रीदेवी अफगानिस्तान गए थे और वहां शूटिंग की लेकिन गनीमत रही कि सब कुछ ठीक-ठाक हो गया फिल्म में एक सीन था।