आमिर खान की आने वाली हैं 6 फिल्में!

आमिर खान की आने वाली है फिल्में जो इंडियन सिनेमा को ले जाएंगी एक लेवल ऊपर तो कौन सी है आमिर खान की वो फिल्में जो आने वाले टाइम में रिलीज होंगी आइए जानते हैं एकएक करके आमिर खान की आने वाली फिल्मों के बारे में शुरुआत करते हैं कूली से यह रजनीकांत की फिल्म है जिसमें आमिर खान कैमियो करेंगे।

लोकेश क नगराज बहुत बड़े स्किल पर इसे बना रहे हैं देश भर की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा होंगे इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी जुड़ने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिल्म में कैमियो करने वाले हैं लोकेश ने आमिर को ध्यान में रखकर एक मास सीक्वेंस डिजाइन किया है जहां वह रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे 15 अक्टूबर से कली का अगला शेड्यूल शुरू होने वाला है।

उसी दौरान आमेर अपने सीक्वेंस के लिए चेन्नई में शूट करेंगे लाहौर 1947 आमिर खान की प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म राज कुमार संतोषी फिल्म के डायरेक्टर हैं फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जनवरी 2025 में थिएटर्स में उतरने वाली है आमिर ने भी फिल्म में कैमियो किया है मगर उनके किरदार को लेकर डिटेल्स बाहर नहीं आई है सितारे जमीन पर फुल फ्लेज रोड में आमिर खान की अगली फिल्म सितारे जमीन पर है यह साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म चैंपियंस का हिंदी रिमेक होगी कहानी यह खडूस बास्केटबॉल कोच की है जो कुछ मेंटली चैलेंज लोगों को ट्रेंड करता है।

यह मार्च 2025 में रिलीज होगी हैप्पी पटेल वीर दास इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर हैं बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म होगी हैप्पी पटेल एक स्पाई फिल्म होगी लेकिन टिपिकल किस्म की नहीं बताया जा रहा है कि यह उस तरह की कॉमेडी फिल्म होगी जो इस जनर पर तंज कसती है इस फिल्म की टोन उससे मिलती जुलती ही होगी फिल्म में आमर खान और इमरान खान कैमियो करने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुता बिक आमिर फिल्म में एक डॉन बनेंगे यह 2025 में रिलीज होने वाली है जोया अख्तर की फिल्म अप्रैल 2024 में इस फिल्म को लेकर पिंक बला की एक रिपोर्ट छपी थी।

उसके मुताबिक यह स्लाइस ऑफ लाइफ किस्म की फिल्म होने वाली है यह एक मिडिल एज यानी अधेर उम्र के इंसान की कहानी होगी जोया की अधिकांश फिल्मों की तरह यह भी एक लाइट हार्टेड ड्रामा फिल्म होगी फिल्म की कहानी और कांसेप्ट तैयार हो चुके थे बस उसे स्क्रीन प्ले की शक्ल देना बाकी थी चार दिन की चांदनी आमिर खान और राज कुमार संतोषी अंदाज अपना अपना के लिए साथ आए थे फिल्म भले ही तब बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन समय के साथ कल्ट क्लासिक बन गई।

अब दोनों फिर से एक कॉमेडी फिल्म पर साथ गान करने जा रहे हैं इसका टाइटल है चार दिन की चांदनी बताया जा रहा है ये एक फुल ऑन कॉमेडी फिल्म होने वाली है मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आमिर और संतोषी काफी वक्त से इस फिल्म को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज़ गॉसिप फिल्म रिव्यू सॉन्ग रिव्यूज के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल क्रेज फॉर बॉलीवुड को एंड यस डोंट फॉरगेट टू प्रेस द बेल आइकन ताकि हमारे चैनल पे आई कोई भी नई इंफॉर्मेशन आप बिल्कुल भी मिस ना कर पाएं – Generated with https://kome.ai

Leave a Comment