जब से नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है तब से तो आए दिनों खबरों में नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट बनी रहती हैं कभी राधिका की प्रीवेडिंग के अनसीन वीडियोस सामने आते हैं तो कभी राधिका के घर के फंक्शन और मंदिर जाते हुए वीडियोस दिखते हैं।
वहीं हाल ही में राधिका मर्चेंट का एक वीडियो और वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट फंक्शन के बीच ससुर मुकेश अंबानी पर नाराज होती दिख रही हैं इस वीडियो को देख लोग तो हैरान ही रह गए वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका अनंत और मुकेश अंबानी तीनों ही स्टेज पर खड़े होते हैं।
इतने में ही मुकेश अंबानी राधिका के कंधे पर हाथ रखते हैं क्योंकि कैमरामैन लगातार परिवार की तस्वीरें खींच रहा था लेकिन इतने में ही राधिका अपने ससुर का हाथ तेजी से हटाती हैं और सीधे कान में आकर कुछ कह देती है यह सुनकर मुकेश अंबानी तुरंत ही हाथ हटाते हैं और सभी सीधे खड़े होकर फिर तस्वीरें खिंचवाते हैं।
हालांकि इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान भी रह गए हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा यह देखकर बहुत बुरा लग रहा है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या ही चल रहा है पर जो भी हो कुछ तो अजीब है वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कुछ तो राधिका ने कान में बोला है तभी अंबानी साहब की स्माइल रुक गई।