जिगरा फिल्म को सुपरहिट करने के लिए आलिया ने की ऐसी हरकत पर खुल गई पोल।

बेवकूफ कहने पर करण जौहर पर भड़की दिव्या खोसला कुमार दिव्या खोसला कुमार ने अब करण जौहर पर खुलकर धावा बोला है और अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि एक तो करण जौहर मैनिपुलेटिंग नंबर्स दे रहा है और ऊपर से मेरे लिए डेरो शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं जो इस तरह से बड़े प्रोड्यूसर से पंगे लेते हैं बट क्योंकि मैं इंडस्ट्री में अपने दम पर आई हूं इसीलिए मैं इन लोगों को एक्सपोज कर रही हूं।

दिव्या खोसला ने कहा कि करण जो और अगर मेरे साथ यह कर रहा है मैंने उसको एक्सपोज किया है तो मुझे बेवकूफ कह रहा है तो सोचो कोई नया आउटसाइडर आए तो उसका यह क्या हश्र करें दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट को लेकर भी कहा है कि आलिया भट्ट को भी इस तरह की टैक्टिक्स अपनी फिल्म को चलाने के लिए यूज़ नहीं करनी चाहिए वो ऑलरेडी एस्टेब्लिश स्टार है और उसे फिल्में मेरिट बेसिस पर चलने का इंतजार करना चाहिए।

ये बहुत गलत प्रैक्टिसेस हैं इंडस्ट्री में और इन प्रैक्टिसेस के कारण ही कई छोटे प्रोडक्शन हाउसेस जो हैं वो बंद हो गए हैं कोविड के बाद सिर्फ और सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ही फिल्में बना पाए हैं साथ ही दिव्या कोसला कुमार ने यह भी कहा है कि उनकी फिल्म सावी की स्टोरी पर ही जिगरा बेस्ड है आलिया भट्ट ने उनकी सावी की कहानी चुराई है क्योंकि उनकी सावी के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट है और मुकेश भट्ट की कहानी आलिया भट्ट ने चुराई है तो ऐसे में आलिया ने अपने चाचा के साथ भी धोखा किया है हालांकि दिव्या खोसला ने कहा कि उनका फैमिली मैटर है इसीलिए वह मुकेश भट्ट को इन सब में लाना नहीं चाहती है बट जो करण और आलिया ने किया वो बहुत ही गलत है।

Leave a Comment