आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने वाले हैं जिनके आगे बड़े-बड़े एक्टर भी पानी भरते हैं एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सिर्फ 20 फिल्मों में ही काम करके ऐसा स्टारडम खड़ा कर दिया है कि कई हीरो 100 200 फिल्में देकर भी ऐसा स्टारडम नहीं खड़ा कर सकते हैं ये एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें कभी लोगों ने यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि इनमें हीरो बनने की कोई भी क्वालिटी नहीं है तो आखिर ये कैसे इतने बड़े स्टार बन गए यहां तक कि सलमान खान जैसे बड़े अभिनेता भी इनकी नकल करने लगे म जी हां हम बात कर रहे हैं झुकेगा नहीं साला जैसा डायलॉग बोलकर किसी को भी अपने सामने झुकाने वाले साउथ एक्टर पुष्पराज मतलब अल्लू अर्जुन के बारे में.
क्या आपको पता है कि अल्लू अर्जुन कभी भी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे यहां तक कि इन्हें लोगों ने कई बार उनके लुक और एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था और ट्रोलिंग से परेशान होकर इन्होंने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था आखिर अल्लू अर्जुन का फैमिली बैकग्राउंड क्या है और क्या वह रियल में साफ छवि वाले अभिनेता हैं या फिर सच्चाई कुछ और ही है आखिर वह कौन सी फिल्में रही हैं जिसने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बनाया और आखिर उनके नाम पर ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं जिन्हें कभी भी ब्रेक नहीं किया जा सकता है जानेंगे और भी बहुत कुछ तो 1983 में 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्म चेन्नई में हुआ था इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई से ही कंप्लीट की और अपने कॉलेज की पढ़ाई इन्होंने हैदराबाद से पूरी की.
इनकी मां का नाम निर्मला है और पापा का नाम अल्लू अरविंद है जो कि बड़े फिल्म प्रोड्यूसर हैं अल्लू अर्जुन के फादर गीता आट नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसने साउथ में कई बेहतरीन फिल्में दी है यहां तक कि साउथ के फेमस डायरेक्टर राजा मौली भी गीता प्रोडक्शन के बैनर के तहत मगध हीरा जैसे शानदार फिल्म बना चुके हैं अल्लू अर्जुन का फैमिली बैकग्राउंड काफी ज्यादा स्ट्रांग है इनके दादा अल्लू रामलिंगा भी तेलुगु फिल्मों के बड़े अभिनेता रहे हैं जो अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर थे और इन्होंने तकरीबन 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है यहां तक कि चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे मेगास्टार रिश्ते में इनके फूफा लगते हैं और वहीं साउथ के ही बड़े स्टार रामचरण इनके कजन लगते हैं अल्लू अर्जुन के दो भाई हैं जिनमें बड़ा भाई का नाम अल्लू वेंकटेश है जो कि अपना खुद का बिजनेस संभालते हैं और दूसरे छोटे भाई का नाम अल्लू है जो कि शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सिर्फ 2 साल की उम्र में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अल्लू अर्जुन ने चिरंजीवी की फिल्म विजेता से अपनी एक्टिंग करियर को शुरू किया था और उसके बाद कमल हसन की 1986 में रिलीज हुई फिल्म स्वाति मुथ में भी इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था दोस्तों हम यहां पर बताना चाहते हैं कि अल्लू कभी भी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे इसलिए अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बाद इन्होंने एनिमेटर का कोर्स किया क्योंकि वह एनिमेशन क्रिएटर बनना चाहते थे पर उनका पूरा परिवार फिल्म दुनिया से कनेक्टेड था और इसलिए धीरे-धीरे एनिमेशन में उनकी रुचि खत्म हो गई और वह एक्टिंग और डांस की तरफ फोकस करने लगे साल 2021 में रिलीज हुई डैडी नाम की फिल्म में इन्होंने पहली बार एक छोटा सा रोल डांसर के तौर पर किया था और लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद किया कि सभी ने उनकी तारीफ की इससे अल्लू अर्जुन भी खुश हुए और इन्होंने यह सोच लिया कि अब उन्हें अभिनेता ही बनना है.
हालांकि अल्लू चाहते हैं तो अपने पिता के प्रोडक्शन में किसी भी फिल्म से साउथ की फिल्मों में अपना डेब्यू कर सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया साल 2003 में तेलुगु फिल्म के फेमस डायरेक्टर राघवेंद्र राव अपनी फिल्म बना रहे थे तो साउथ के एक्टर चिरंजीवी के बेटे रामचरण को इस फिल्म से लॉन्च करने के बारे में सोच रहे थे पर रामचरण उस समय पर एक्टिंग में कुछ खास नहीं थे और चिरंजीवी भी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अपनी पहली फिल्म से फ्लॉप साबित हो जाए इसलिए उन्होंने अपने बेटे को पहले एक्टिंग और डांस सीखने को कहा इसके बाद फिल्म में अल्लू अर्जुन को कास्ट कर लिया गया इस तरह से साल 2003 में अल्लू को अपनी पहली फिल्म मिली जिसका नाम था गंगोत्री रिलीज के बाद यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई पर फिल्म के हीरो मतलब कि अल्लू भैया को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया.
लोगों ने उनके लुक और पर्सनालिटी का मजाक उड़ाया और कहा कि इसमें एक्टर बनने जैसा कुछ भी नहीं है और कभी भी यह बड़ा कलाकार नहीं बन सकेगा वैसे तो इस फिल्म को बहुत सारे अवार्ड मिले और अल्लू अर्जुन को भी बेस्ट डेब्यू और नंदी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया पर फिर भी आम पब्लिक ने अल्लू को नहीं अपनाया और यही कारण है कि अल्लू अर्जुन को स्टार जैसा कुछ भी फील नहीं हुआ और वह में रहने लगे उन्हें लगने लगा कि क्या रियल में वह एक्टर की तरह नहीं दिखते हैं हालांकि उन्होंने फिल्मों को छोड़ने की जगह व अपनी एक्टिंग पर पूरा फोकस करने लगे.
इसी बीच साल 2004 आया यही वह साल था जब अल्लू अर्जुन को ऐसे डायरेक्टर का साथ मिला जिसने ना सिर्फ अल्लू अर्जुन की किस्मत बदल डाली बल्कि उन्हें इंडिया का सबसे बड़ा स्टार भी बना दिया अल्लू अर्जुन की आर्या नाम की फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था जो कि पुष्पा के डायरेक्टर भी हैं यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई और सी फिल्म से अल्लू अर्जुन रातों-रात स्टार भी बन गए फिल्म का कमाल यह हुआ कि जो लोग अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की पहले बुराई कर रहे थे वह भी उनके दीवाने हो गए अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को मलयालम भाषा में भी डब किया गया था और मलयालम भाषा बोलने वाले लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद किया कि उन्होंने अल्लू अर्जुन को नया नाम दे दिया और प्यार से उन्हें अल्लू अर्जुन कहने लगे इसके बाद साल 2006 में अल्लू अर्जुन ने जनीलिया डिसूजा के साथ काम किया इस फिल्म का नाम था.
हैप्पी आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी फिल्म काफी ज्यादा दिलचस्प है जिसमें कॉमेडी एक्शन और इमोशन सब कुछ डाला गया था फिल्म के गाने भी अच्छे खासे हिट हुए [संगीत] थे इसके बाद अल्लू अर्जुन की देशा मुद्र फिल्म आई जिसमें इन्होंने हंसिका मोटवानी के साथ काम किया था हंसिका की यह पहली तेलुगु भाषा की फिल्म थी और यह फिल्म अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी जिसने उस साल सबसे ज्यादा इनकम की थी इसी साल चिरंजीवी की फिल्म शंकर दादा जिंदाबाद के गाने में भी अल्लू अर्जुन दिखाई दिए थे आगे 2008 में पारुगू फिल्म रिलीज हुई जो कि बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म का कई भाषा में रिमेक भी बनाया गया इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए अलू अर्जुन को फर्स्ट बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी हासिल हुआ और इसी फिल्म का रिमेक करके टाइगर स्टॉफ की हीरोपंती फिल्म को बनाया गया था.
छोटी सी बच्ची है कहा था ना इसे घर पे रखना कुछ हो जाता तो छोटी बच्ची हो क्या समझ नहीं आता कि साथ रहो कुछ हो जाता आज तो आगे चलकर एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और सुकुमार एक साथ आए और आर्य फिल्म का दूसरा भाग बनाया जिसका नाम था आर्य द मिस्टर परफेक्ट यह फिल्म भी अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्म है जिसमें उनकी एक्टिंग और उनके डांस का जलवा लोगों को देखने को मिला आपने सलमान खान का वह गाना तो सुना ही होगा जिसमें बोलते हैं 12 महीने में 12 तरीके से ढका ढका ढका ढ जी हां बता दें कि यह गाना अल्लू अर्जुन किसी फिल्म का था जिसे सलमान भाई ने कॉपी किया था इसके बाद साल 2010 आया इस साल में अल्लू अर्जुन की एक बड़ी फ्लॉप फिल्म रिलीज हुई इसका नाम था वारुदु यह फिल्म अपने बजट का पैसा भी नहीं निकाल सकी इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसे आप के नाम से उपलब्ध है.
इसके बाद इसी साल अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म आई जिसका नाम था वेदम और इस फिल्म ने सही मायने में अल्लू अर्जुन को एक अभिनेता बनाया इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर बेस्ट एक्ट्रेस बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म के कई अवार्ड अपने नाम किए हैं बात करें अल्लू अर्जुन की मैरिड लाइफ के बारे में तो इन्होंने साल 2011 में 6 मार्च को स्नेहा रेड्डी से शादी कर ली इसके बाद इनके दो बच्चे हुए हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है साल 2011 में अल्लू अर्जुन की बद फिल्म रिलीज हुई और इस फिल्म को लगभग सभी लोगों ने देखा होगा जिसमें तमन्ना भाटिया अपने हुस्न का जलवा बिखरती हुई दिखाई दी फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक इंडियन समुराई का किरदार अदा किया था जो कि मंदिर की रक्षा करते हैं यह किरदार निभाने के लिए अल्लू अर्जुन ने वियतनाम में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी हासिल की थी यह फिल्म भी कमाल की थी जिसमें अल्लू अर्जुन का काम लोगों को खूब पसंद आया था इसके बाद 2013 में इनकी फिल्म आई इदर मई लाथ हो इसके कुछ सीन जमकर वायरल हुए थे.
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने दो अभिनेत्रियों के साथ काम किया था अल्लू की यह पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग विदेश में पूरी हुई थी लाक फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ खास नहीं चली फिल्म को आप हिंदी भाषा में डेंजर खिलाड़ी टू के नाम से सर्च करके देख सकते हैं 2014 में श्रुति हसन के साथ उनकी फिल्म रेस गुर्रम आई इस फिल्म में अल्लू की एक्टिंग और उनका डांस और उनकी कॉमेडी कमाल की थी और लोगों ने फिल्म में सुरती हसन के काम की भी खूब तारीफ की अल्लू अर्जुन की यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपए की कमाई की थी और फिल्म में बेस्ट एक्टिंग के लिए इन्हें तीसरा बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला इसी साल में रामचरण की फिल्म यबडू में इन्होंने एक छोटा सा रोल भी अदा किया था और अपनी बॉडी पर रामचरण का चेहरा चिपकाकर तहलका मचा दिया था साल 2014 में 3 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म भी इनकी रिलीज हुई जिका नाम था आई एम दैट चेंज और इसके द्वारा वह यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता और कानून का नियम सबके एक बराबर होते हैं पर इसी दौरान उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिससे उन्हें बड़ी ही बेइज्जती का सामना करना पड़ा वीडियो में देखा गया कि वह गाड़ी चला रहे हैं इसके बाद तो लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया लोगों ने कहा कि फिल्म में हीरो बनना और असल जिंदगी में हीरो बनना दोनों अलग-अलग बातें हैं.
हालांकि अल्लू अर्जुन ने इस पर सफाई दी और इन्होंने कहा कि उन्होंने सच में अल्कोहल टेस्ट करवाया था और उन्होंने कोई भी ट्रैफिक का नियम नहीं तोड़ा था इसके बाद साल 2015 आया उनकी फिल्म आई सन ऑफ सत्यमूर्ति इस फिल्म की जितनी ज्यादा तारीफ की जाए उतना ही कम है फिल्म के कुछ सीन ऐसे हैं जिसे देखकर आप फिल्म के डायरेक्टर के लिए तालियां जरूर बजाना चाहेंगे फिल्म में अल्लू अर्जुन की हीरोइन समानता प्रभु थी और दोनों एक साथ काफी ज्यादा अच्छे दिख रहे थे इसके बाद अनुष्का शेट्टी की फिल्म रुद्रमा देवी में इन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन का लुक एक बार फिर से इंडियन सामुराई का ही था अनुष्का शेट्टी की यह फिल्म बाहुबली जैसी ही थी इसकी कहानी और सिनेमेट ग्राफी भी आपको बाहुबली की फिल्म की तरह ही फिल देगी इस फिल्म के लिए अनुष्का शेट्टी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला वहीं अल्लू अर्जुन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड हासिल हुआ.
साल 2016 में अल्लू अर्जुन की एक ऐसी फिल्म आई जिसने उनकी एक्टिंग और उनके एटीट्यूड को एक अलग ही मुकाम तक पहुंचा दिया इस फिल्म का नाम था सराई नूड फिल्म में उनकी हीरोइन रकुल प्रीत सिंह थी इस फिल्म में उनका लुक और उनकी बॉडी इतनी ज्यादा कमाल की थी कि ना चाहते हुए भी आप अल्लू अर्जुन के फैन हो जाएंगे इस फिल्म के बाद इनके स्टाइल का ट्रेंड भी सेट हो गया था इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था साल 2017 में उनकी एक और ब्लॉकबस्टर रिलीज हुई जिसका नाम था डीजे रुकिए जरा यहां डीजे साउंड की बात नहीं हो रही है बल्कि यह एक फिल्म है जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक ऐसे आदमी का किरदार अदा किया था जो एक रियल फाइटर भी है मतलब डॉन है और एक नॉर्मल ब्राह्मण भी है फिल्म में उनकी हीरोइन पूजा हेगड़े थी फिल्म में उनका डांस और उनका स्टाइल गजब का था इस फिल्म का एक सॉन्ग सल्लू भाई ने राधे फिल्म में कॉपी किया था जिसके बोल थे हालांकि इस बार ऑडियंस ने सलमान खान की चोरी पकड़ ली और लोगों को पता चल गया कि भाईजान जो मूव कर रहे हैं वह उनके खुद के नहीं बल्कि डीजे फिल्म के अल्लू अर्जुन के मूव से हैं साल 2018 में इन्होंने पेरे सूर्या नाम की फिल्म में एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया जिसका खुद पर ही कंट्रोल नहीं रहता था दोस्तों हम यहां पर बताना चाहेंगे कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और उनका एटीट्यूड इतना बढ़िया था कि हर किसी को इन्होंने अपना दीवाना बना लिया.
हिंदी भाषा में यह फिल्म सूर्या द सोल्जर के नाम से रिलीज हो गई थी इसके बाद 2020 में इनकी फिल्म आई अल्ला वैकुंठ पुर मुल अगर इस फिल्म में आपने इनका स्टाइल नहीं देखा तो समझो कि आपने कुछ भी नहीं देखा फिल्म में सब कुछ शानदार था फिल्म में कॉमेडी एक्शन इमोशन का तड़का भर भर कर था यह फिल्म अल्लू अर्जुन की फर्स्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी मेरी लाइफ तबाह होने वाली है और तुम मेरा मजाक बना रहे हो मजाक मजाक में सगाई की आपने मजाक मैंने बनाया इस फिल्म में पुष्पा मूवी में काम कर चुके विलन मंगल मीनू भी दिखाई दिए थे इस फिल्म में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन का साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने दिया था और जैसा कि आप जानते हैं कि साउथ की फिल्मों की कॉपी करना बॉलीवुड की पुरानी आदत है और इसीलिए तो इस फिल्म की भी कार्तिक आर्यन भाई साहब ने पूरी की पूरी कॉपी कर डाली और शहजादा फिल्म हिंदी भाषा में लेकर आए जिस किसी ने भी अल्लू अर्जुन की फिल्म को एचडी क्वालिटी में देखा होगा तो उसे कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन के सामने फीका ही लगेगा इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का ऐसा कटा कि इन्होंने दोबारा से रिमेक फिल्म ना बनाने की कसम खाली अब साल 2021 आ गया था.
इस साल में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार साथ आया और एक ऐसी फिल्म बनाए जिसने अल्लू अर्जुन को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकालकर पैन इंडिया स्टार बना दिया इस फिल्म ने कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया जी हां बात कर रहे हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बारे में इसका एक डायलॉग काफी ज्यादा फेमस हुआ पुष्पराज मैं झुकेगा नहीं सा इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग था जिस पर साउथ एक्ट्रेस समांथा ने अपनी अदाओ का ऐसा जलवा बखेरा कि लोग इन्हे बस देखते ही रह गए वैसे तो इस आइटम सॉन्ग के बोल किसी को भी समझ नहीं आए पर इसके बावजूद साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में यह गाना लगभग हर शादी में बचा है फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक देखकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन कभी ऐसा भी दिख सकते हैं.
फिल्म में इन्होंने पुष्पा नाम का किरदार निभाया था और इस किरदार को ऐसे निभाया कि यह किरदार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अमर हो गया नाम सुनके फ्लावर समझे क्या फायर हैम वैसे तो दोस्तों इस फिल्म में इंटरेस्टिंग बात ये है कि पहले यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर की गई थी मतलब कि उन्हें फिल्म में हीरो का रोल करना था और इन्होंने फिल्म साइन कर भी ली थी फि बाद में इन्होंने किसी कारण से फिल्म में काम करने से मना कर दिया और फाइनली अल्लू अर्जुन को फिल्म ऑफर हुई और इन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया इसके बाद जो हुआ ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 50 करोड़ की भारी वरकम फीस भी मिली थी और इसी फिल्म के लिए उन्हें अपना चौथा बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था पुष्पा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ग्रहण कर रहे हैं श्री अल्लू अर्जुन साथ ही साथ उन्हें नेशनल अवार्ड भी हासिल हुआ और वह तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे फर्स्ट हीरो बन गए जिन्होंने नेशनल अवार्ड हासिल किया इस फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया था जिसे शायद ही कभी कोई तोड़ पाएगा.
फिल्म ने तबा तोड़ बढ़िया कमाई की लोगों को जितना ज्यादा यह जानने में इंटरेस्ट था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा उससे ज्यादा लोगों को यह जानने में रुचि हुई कि आखिर पुष्पा द रूल कैसा होगा इसके बाद साल में अल्लू अर्जुन एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए और फिर तकरीबन न साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2024 में इनकी फिल्म आए पुष्पा द रूल यानी कि पुष्पा का दूसरा भाग और इस फिल्म ने ऐसा तूफान लाया कि जिसमें केजीएफ बाहुबली और ट्रिपल आर जैसी कई फिल्में भी उड़ गई फिल्म के पहले दिन की कमाई ही इतनी जबरदस्त थी कि उसने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारत की पहले दिन की सबसे ज्यादा इनकम करने वाली फिल्म बन गई हालांकि इस फिल्म का कोई भी गाना पुष्पा वन जितना तो हिट नहीं हुआ और ना ही इसमें ऐसा कोई डायलॉग था जो पुष्पा वन के जितना पॉपुलर हुआ पर फिर भी फिल्म का क्रेज ऑडियंस के बीच इतना था कि इसे देखने के लिए लोगों ने डबल पैसा देकर टिकट खरीदे यहां तक कि सिनेमा हॉल की बालकनी में भी खड़े होकर लोगों ने फिल्म देखना पसंद किया.
हालांकि इस फिल्म से अल्लू अर्जुन को जेल की हवा भी खानी पड़ी दरअसल हुआ यह था कि एक थिएटर में अल्लू अर्जुन खुद अपनी फिल्म देखने गए थे और वहां उन्हें देखने लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोग अल्लू को देखने के लिए इतने ज्यादा पागल हो गए थे कि वहां पर भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में महिला की भीड़ के नीचे दबकर हो गए इसके बाद यह वाकया मीडिया में आ गया और इसके बाद अल्लू अजुन के ऊपर केस दर्ज हुआ उन्हें अरेस्ट कर लिया गया हालांकि अल्लू अर्जुन ने इस पर अफसोस भी जताया और मृत एक महिला के परिवार को ₹ लाख का मुआवजा भी देने के लिए कहा और उसके बच्चे की ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी भी ली.
वहीं दूसरी तरफ महिला के मौत के बाद उनके घर वालों ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को कैंसिल करने और मामला वापस लेने के लिए हामी भर दी बाद में अल्लू अर्जुन जेल से छूट गए पुष्पा टू के सामने बॉलीवुड भी नतमस्तक हो गया था जो लोग इस फिल्म को अनपढ़ की फिल्म बता रहे थे वह बाद में इसके कमाई के आंकड़े नहीं बता पा रहे थे इस फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण था इसके स्क्रिप्ट जमीनी स्तर की थी जी हां फिल्म की कहानी बड़े-बड़े होटलों में रहने वाले लोगों की नहीं थी और शायद इसलिए लोगों को फिल्म की कहानी कहानी अपनी कहानी लगती थी और यही कारण है कि ऑडियंस ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया वैसे फिल्म बॉलीवुड वालों के लिए एक सबक भी है कि उन्हें जमीन से जुड़ी हुए फिल्में बनानी चाहिए.
बात करें अल्लू अर्जुन की तो वह तेलुगु सिनेमा के साथ अब इंटरनेशनल कलाकार बन चुके हैं साथ ही वह देश में सबसे ज्यादा महंगी फिस लेने वाले आर्टिस्ट भी हैं पुष्पा ने सिर्फ भारत में नहीं बल्कि फॉरेन कंट्री में भी अपनी छाप छोड़ी है और वहां अल्लू अर्जुन काफी फेमस हो गए हैं उनका एक अलग स्टाइल और स्वैग है अब लोग अल्लू अर्जुन को उनके नाम से कम और पुष्पा नाम से ज्यादा बुलाते हैं.